सड़क हादसों में तीन की मौत, नौ जख्मी

सीतापुर: बीते चौबीस घंटों के दौरान अलग अलग तीन थानों क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में तीन ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 10:29 PM (IST)
सड़क हादसों में तीन की मौत, नौ जख्मी
सड़क हादसों में तीन की मौत, नौ जख्मी

सीतापुर: बीते चौबीस घंटों के दौरान अलग अलग तीन थानों क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य लोग जख्मी हो गए। घायलों को विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सिधौली: मानपुर थाना क्षेत्र के शिवथान गांव निवासी मोहनलाल (55) पुत्र बृजलाल, आनंद (24) पुत्र राम विलास व संतोष (38) पुत्र मुन्नालाल मंगलवार को बाइक पर सवार होकर गांव से लखनऊ किसी काम से जा रहे थे। जब यह लोग सिधौली से बिसवां मार्ग पर सिधौली इलाके में पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक मोहनलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो अन्य साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनको सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया गया।

बिसवां: कोतवाली क्षेत्र के झौवा खुर्द गांव निवासी देशराज उर्फ छोटे (25) अपने मामा के यहां शादी में गया था। वहां से चचेरे बहनोई वीरेंद्र (36) पुत्र मदन निवासी ग्राम सरैया महिपत ¨सह थाना रामपुर कलां के साथ बाइक से जा रहे थे। बिसवां इलाके में अमझला में भिटारा कुटी मोड़ पर ¨जदबाबा मजार के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से उनकी भिड़ंत हो गयी। जिससे दोनों घायल हो गये। दोनों को बिसवां सीएचसी लाया गया। जहां देशराज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

लहरपुर: कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गांव से परसेंडी जा रही बारात में शामिल एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार सवार रेउसा के मंगू चौराहा निवासी राहुल यादव (19), लहरपुर के देवरिया निवासी रघुवर दयाल (40) पुत्र बंशी, हेमंत सक्सेना (53) पुत्र जगदीश, अंकित (17), अभिषेक (14) पुत्र रघुराज, देशराज (22) पुत्र प्रेमीलाल जख्मी हो गए। यह कार लहरपुर के सूरजकुंड के पास पलटी थी। इन घायलों को सीएचसी लहरपुर ले जाया गया। जहां रघुवर दयाल को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों को वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी