धरने पर बेहोश हुई महिला शिक्षामित्र

ह्लद्गड्डष्द्धद्गह्म ड्डठ्ठद्दह्म4 द्घश्रह्म श्चड्ड4ह्लद्गड्डष्द्धद्गह्म ड्डठ्ठद्दह्म4 द्घश्रह्म श्चड्ड4ह्लद्गड्डष्द्धद्गह्म ड्डठ्ठद्दह्म4 द्घश्रह्म श्चड्ड4

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 11:41 PM (IST)
धरने पर बेहोश हुई महिला शिक्षामित्र
धरने पर बेहोश हुई महिला शिक्षामित्र

सरैयां (सीतापुर) : विकास खंड पहला के प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकपुर में तैनात शिक्षामित्र अर्चना ¨सह को चार माह से मानदेय नहीं मिल पा रहा। इसका कारण प्रधानाध्यापक मोहम्मद हुसैन द्वारा पावना बिल पर हस्ताक्षर न करना है। जिसके विरोध में अर्चना ¨सह ने बुधवार से ब्लॉक संसाधन केंद्र पहला पर भूख हड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान शिक्षामित्र बार-बार बेहोश हो रही थी। शिक्षामित्र ने प्रधानाध्यापक पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर मानदेय रोकने की बात कही। आर्थिक तंगी से वह अपना इलाज व बच्चों के स्कूल की फीस नहीं जमा कर पा रही है। शाम तक शिक्षामित्र धरने पर बेसुध पड़ी थी। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकृष्ण प्रेमी ने बताया कि वह महमूदाबाद तहसील दिवस में हैं। संबधित लोगों को बुलाया है। शिक्षामित्र की समस्या का अविलंब निस्तारण करेंगे।

chat bot
आपका साथी