शिक्षकों की गैरहाजिरी की मानीट¨रग करेंगे एनपीआरसी

संवादसूत्र, भदैंया (सुलतानपुर) : परिषदीय विद्यालयों में ड्यूटी से नदारद रहकर अवकाश दिखाने वा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 12:16 AM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 12:16 AM (IST)
शिक्षकों की गैरहाजिरी की मानीट¨रग करेंगे एनपीआरसी
शिक्षकों की गैरहाजिरी की मानीट¨रग करेंगे एनपीआरसी

संवादसूत्र, भदैंया (सुलतानपुर) : परिषदीय विद्यालयों में ड्यूटी से नदारद रहकर अवकाश दिखाने वाले शिक्षकों का व्यौरा खंड शिक्षा अधिकारी भदैंया ने तलब किया है। इससे गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

शिक्षकों की गैरहाजिरी की मानीट¨रग की जिम्मेदारी न्याय पंचायत स्तर पर एनपीआरसी को दी गई।

भदैंया विकास खंड क्षेत्र में 121 प्राथमिक विद्यालयों में 360 व 50 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कुल 191 शिक्षक कार्यरत हैं। शिक्षकों की भौतिक उपस्थिति प्रत्येक माह प्रपत्र 9 के माध्यम से बीआरसी पर माह की 21 तारीख को होती है। जिसमें शिक्षकों की उपस्थिति, अनुपस्थित व अवकाश का प्रमाण पत्र दिया जाता है। शिक्षकों द्वारा लिए अवकाश को भी प्रपत्र में दर्शाया जाता है। सभी विवरणों को एनपीआरसी समन्यवकों द्वारा प्रमाणित किया जाता है। इसके बाद भी शिक्षक स्कूलों से गायब रहते हैं तथा जांच न होने पर दूसरे दिन रजिस्टर पर उपस्थिति बना देते हैं। अब इस गोलमोल पर लगाम लगाया जाएगा। निर्देश के मुताबिक अवकाश लेने वाले शिक्षक व्हाट्सएप व मैसेज द्वारा एनपीआरसी समन्वयक व बीईओ को स्कूल खुलने के पंद्रह मिनट के अंदर उपलब्ध कराएंगे। खंड शिक्षाधिकारी पंकज यादव ने अध्यापकों के अवकाश की मानीट¨रग करने को एबीआरसी समन्यवकों को न्याय पंचायत स्तर पर प्रभारी बनाया है। जिससे अब अवकाश लेने वाले शिक्षकों की सूचना तत्काल ही अधिकारियों को मिल सकेगी। ऑनलाइन मानीट¨रग से अब अध्यापकों के गैरहाजिर होने की सूचना तत्काल ही बीआरसी पर उपलब्ध हो जाएगी। इस बावत बीइओ पंकज यादव ने बताया कि इस प्रक्रिया से गायब होने वाले शिक्षकों की जानकारी मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी