गन्ने से लोड अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, किसान की दबकर मौत

रामपुर नलकूप के पास हुई दुर्घटना चालक भी हो गया घायल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 12:19 AM (IST)
गन्ने से लोड अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, किसान की दबकर मौत
गन्ने से लोड अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, किसान की दबकर मौत

संसू, औरंगाबाद (सीतापुर) : रामपुर नलकूप के पास गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से किसान की मौत हो गई है। नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के गांव ब्राहिमपुर निवासी सुंदर लाल (50) पुत्र पन्नालाल गुरुवार सुबह ट्रैक्टर-ट्राली पर गन्ना लेकर रामगढ़ शुगर मिल जा रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे पलट गई। हादसे में किसान सुंदरलाल ट्रैक्टर के नीचे दब गया। ड्राइवर मान सिंह निवासी ब्राहिमपुर भी घायल हो गया। आसपास के लोगों ने देखा तो मदद के लिए मौके पर पहुंचे। लोगों ने ट्रैक्टर में फंसे किसान सुंदर लाल को किसी तरह से निकाला, पर उस समय तक उनकी मौत हो चुकी थी। बेलहरी चौकी प्रभारी अजय दुबे ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक तहरीर नहीं आई है।

हादसे में बाइक सवार की मौत, दो घायल

सीतापुर : महमूदाबाद मार्ग पर बुधवार रात हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो युवक घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि महमूदाबाद मार्ग पर टड़ईकलां गांव के सामने दो बाइकें आमने-सामने भिड़ गईं। इस टक्कर में 40 वर्षीय बाइक सवार हरीश यादव पुत्र मेवालाल निवासी सरवा हरदोईय्या की मौत हो गई है। दूसरी बाइक पर 20 वर्षीय गोविद व 16 वर्षीय रोहत सवार था। ये दोनों घायल हुए हैं। इसमें गोविद रायपुर अहेवा थाना अटरिया और रोहित गुडंबा लखनऊ निवासी है। हादसे के बाद तीनों घायलों को पुलिस सीएचसी ले गई, जहां डाक्टरों ने हरीश यादव को मृत घोषित कर दिया। साथ ही गोविद व रोहित के प्रारंभिक उपचार के बाद भी उनकी हालत गंभीर देखकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया है। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया, इस मामले में मृतक हरीश यादव के परिवारजन की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। दोनों बाइकें थाने में खड़ी कराई गई हैं।

chat bot
आपका साथी