बाजार में चार हैंडपंप, सभी खराब, कैसे बुझे प्यास

संदना (सीतापुर) : मछरेहटा ब्लॉक के रालामऊ कस्बे में बाजार लगती है। बाजार में हैंडपंप लगवाए गए, लेकिन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 10:58 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 10:58 PM (IST)
बाजार में चार हैंडपंप, सभी खराब, कैसे बुझे प्यास
बाजार में चार हैंडपंप, सभी खराब, कैसे बुझे प्यास

संदना (सीतापुर) : मछरेहटा ब्लॉक के रालामऊ कस्बे में बाजार लगती है। बाजार में हैंडपंप लगवाए गए, लेकिन जिम्मेदारों ने उसका ध्यान नहीं रखा। ऐसे में लोगों के सामने पेयजल की समस्या पैदा हो गई।

बाजार में तकरीबन एक हजार से अधिक लोग खरीदारी करने आते हैं। सौ के करीब दुकानें हैं। क्या ग्राहक और क्या दुकानदार, हर कोई यहां प्यास के मारे भटकता है। गर्मी में लोगों की प्यास और बढ़ेगी, लेकिन बाजार में लगे चारों हैंडपंप खराब हैं। इनमें एक हैंडपंप एएनएम केंद्र के पास लगा है तो दूसरा कस्बे में सड़क किनारे, तीसरा शौचालय के पास तथा चौथा कस्बे के निकट लगा है। मरम्मत न होने से यह हैंडपंप झाड़ी व गंदगी से पट चुके हैं। बाजार के निकट शौचालय बना है, लेकिन हैंडपंप खराब होने से लोग उसे इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। क्षेत्र के अनुभव शुक्ला ने कहा रालामऊ बाजार में प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते हैं। कस्बे के लोग व दुकानदार प्रभावित हैं। रामशंकर मिश्र ने कहा कि शिकायत के बाद भी ब्लॉक से ध्यान नहीं दिया जा रहा। प्रधान नरेंद्र कुमार ने कहा कि हैंडपंप की मरम्मत के लिए ब्लॉक में पत्र दिया है। दोबारा बीडीओ से मिलेंगे। बीडीओ सुनील सिंह ने बताया कि जांच कराकर हैंडपंपों की मरम्मत व रिबोर का कार्य कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी