शिव मंदिरों के आसपास हुई सफाई

सीतापुर : जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी के निर्देश पर शहर की साफ-सफाई का कार्य गुरुवार से सिटी मजिस्ट्रेट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 10:07 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 10:07 PM (IST)
शिव मंदिरों के आसपास हुई सफाई
शिव मंदिरों के आसपास हुई सफाई

सीतापुर : जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी के निर्देश पर शहर की साफ-सफाई का कार्य गुरुवार से सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में प्रारंभ हो गया है। इस अभियान के पहले दिन गुरुवार को शहर के जिला महिला चिकित्सालय के आस-पास, श्याम नाथ मंदिर, मुंशीगंज में जंगली नाथ मंदिर, ताड़क नाथ मंदिर आदि स्थलों के परिसर में साफ-सफाई कराई गई। इस बाबत बुधवार को जिलाधिकारी ने अपने कैंप कार्यालय में आयोजित एक बैठक में समूचे शहर में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में उन्होंने महा शिवरात्रि के मद्देनजर शहर के शिव मंदिरों के आसपास विशेष अभियान चलाने के साथ ही जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल के आसपास व परिसर की सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने के निर्देश दिए थे।

सिटी मजिस्ट्रेट जेपी गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरे नगर की साफ-सफाई के लिए कर्मचारियों की 25 टीमें बनाई गई हैं। साथ ही प्रमुख मंदिर परिसर की साफ-सफाई के लिए एक-एक टीम वहां तैनात भी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व है। इसलिए नगर के सभी शिव मंदिर परिसर की सफाई के साथ ही वहां परिसर में चूना भी छिड़काया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि तरीनपुर के राम लीला मैदान के पास कस्ता मार्ग पर काफी गंदगी थी और वहां पेयजल की पाइप लाइन में लीकेज भी था। जिसे दुरुस्त कराया गया है और मेला मैदान की गंदगी को साफ कराकर वहां चूना छिड़का दिया गया है। जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट व ईओ से कहा है कि शहर में किसी भी स्थान पर गंदगी न रहे, इसके लिए अभियान चलाकर साफ-सफाई का कार्य कराया जाए। गुरुवार को शाम पांच बजे तक चले अभियान के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने एक बार फिर सफाई वाले स्थलों का मुआयना किया। जहां गंदगी देखी उसे तत्काल साफ कराया और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अनुपम शुक्ला को निर्देश दिए कि वह भ्रमण कर देखे जहां किसी मंदिर या मोहल्ले में गंदगी दिखे उसे साफ कराएं। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि मोहल्लों में कूड़ा डं¨पग सेट रखे हैं, जिन मोहल्लों में डं¨पट सेट कूड़े से भर गए हैं उनसे कूड़ा निस्तारित कराकर फिर उन्हें उसी स्थान पर रखा दें।

chat bot
आपका साथी