48 घंटे से बरई जलालपुर में बिजली आपूर्ति ठप

-दर्जनों गांवों की 50 हजार आबादी प्रभावित -लाइन में फाल्ट का पता नहीं चल सका

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 10:33 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 06:29 AM (IST)
48 घंटे से बरई जलालपुर में बिजली आपूर्ति ठप
48 घंटे से बरई जलालपुर में बिजली आपूर्ति ठप

सीतापुर : कमलापुर उप केंद्र क्षेत्र में आने वाले बरई जलालपुर व आस पास गांवों में बीते 48 घंटों से बिजली आपूर्ति बाधित चल रही है। इसका कारण लाइन में फाल्ट होना बताया जा रहा है। उपभोक्ता बिजली विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को फोन पर फोन कर रहे हैं। लेकिन फोन नहीं उठाया जा रहा। परेशान लोग आपूर्ति ठप होने से परेशान हैं।

बरई जलालपुर समेत आस पास के गांव शाहपुर, रायपुर, सुजावलपुर, विशुनपुर, मूसेपुर, कृष्णापुर, बरई खेड़ा, चौबेपुर, दहेलिय श्रीरंग, जाजपुर, मीरपुर, रफादपुर समेत गांवों में बिजली आपूर्ति बंद चल रही है। बिजली न आने से कस्बे में बिजली आधारित व्यवसाय भी प्रभावित है। लोगों की शिकायतों पर भी बिजली विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा। जबकि किसी खराबी होने पर तत्काल आपूर्ति बहाल करने के निर्देश हैं। आपूर्ति ठप होने से क्षेत्र की 50 हजार आबादी सुविधा से वंचित हैं। गर्मी का मौसम होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नरेंद्र पाल ने कहा कि बिजली न आने से दुकानदारी तक बंद है। जेई व एसडीओ फोन तक नहीं उठाते। शिव पूजन ने बताया कि 48 घंटे से आपूर्ति बंद है। कोई सुनने वाला नहीं है। बिजली न होने से सिचाई बाधित है। कर्मचारी एक फाल्ट तक नहीं खोज पा रहे हैं। कमलापुर उप केंद्र के जेई रवींद्र कुमार ने बताया कि लाइन में फाल्ट से ब्रेक डाउन है। फाल्ट की तलाश जारी है, जैसे ही फाल्ट की पता चलेगी मरम्मत कर आपूर्ति बहाल कर देंगे।

chat bot
आपका साथी