पुलिस ने ड्रेन से हटवाया बंधा, शुरू हुई जलनिकासी

गोधना गांव में भरे पानी को 36 घंटे बाद पुलिस व तहसील प्रशासन ने ड्रेन में लगे अवरोध को हटवा कर निकलवाया। गोधना के निकट बखतखेरा गांव की तरफ से बरसाती पानी निकासी के लिए आई ड्रेन मंगलवार को उफना गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:46 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:46 PM (IST)
पुलिस ने ड्रेन से हटवाया बंधा, शुरू हुई जलनिकासी
पुलिस ने ड्रेन से हटवाया बंधा, शुरू हुई जलनिकासी

सीतापुर : ब्लॉक सिधौली क्षेत्र के गोधना गांव में भरे पानी को 36 घंटे बाद पुलिस व तहसील प्रशासन ने ड्रेन में लगे अवरोध को हटवा कर निकलवाया। गोधना के निकट बखतखेरा गांव की तरफ से बरसाती पानी निकासी के लिए आई ड्रेन मंगलवार को उफना गई थी। इससे गोधना गांव के निचले हिस्से में स्थित एक दर्जन से अधिक मकानों में पानी भर गया था। जलभराव से कई कच्चे मकान गिरने से लोगों ने सड़क पर डेरा डाल लिया। बुधवार को तहसील अधिकारियों से शिकायत भी की गई। लेकिन गंभीरता से नहीं लिया गया। गुरुवार की सुबह हुई बारिश से स्थिति और खराब हो गईं। सड़क पर डेरा डाले ग्रामीणों का सब्र टूट गया। गुरुवार को समाचार पत्रों में गांव में पानी भरने का समाचार प्रकाशित होने पर सुबह एसडीएम सिधौली संतोष कुमार राय ने पुलिस बल के साथ क्षेत्रीय लेखपाल सच्चिदानंद दुबे को भेज कर ड्रेन में लगे बंधे को हटवा कर गांव में भरे पानी को निकासी बहाल कराई। लेखपाल ने बताया कि गांव में भरा पानी निकलने लगा है। पानी से हुई क्षति का सर्वे भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी