पुलिस अलर्ट, बॉर्डर पर वाहनों की चेकिग

जिले की सीमा पर मंगलवार को भी दिनभर जांचे गए वाहन उसमें बैठे लोगों से हुई पूछताछ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:27 AM (IST)
पुलिस अलर्ट, बॉर्डर पर वाहनों की चेकिग
पुलिस अलर्ट, बॉर्डर पर वाहनों की चेकिग

सीतापुर : बुधवार को अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण को लेकर होने वाले शिलान्यास को लेकर जिले की भी पुलिस अलर्ट है। मंगलवार को खुद एसपी आरपी सिंह लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर जिले की सीमा पर अटरिया बॉर्डर पहुंचे। यहां से फैजाबाद की तरफ जाने वाले एक सैकड़ा चौपहिया वाहनों की खुद एसपी ने जांच की। उसमें सवार लोगों से पूछताछ की और वाहन के कागजात भी देखे। खैर इस दौरान उन्हें कोई संदिग्ध नहीं मिला। इसी तरह उन्होंने रामपुर कलां, महमूदाबाद, मिश्रिख, पिसावां, महोली सहित कई क्षेत्रों में जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। प्रत्येक चौपहिया वाहन और उस पर सवार लोगों से कड़ी पूछताछ के बाद ही पास दिया जा रहा है। एसपी ने बताया, बुधवार को पूरे जिले में पुलिस की चौकसी रहेगी। इसके लिए जिले में उत्तरी-दक्षिणी दो जोन बनाए हैं और तहसीलवार सेक्टर गठित किए हैं। इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर के साथ ही एक कंपनी पीएसी और बटालियन में पासिग आउट परेड में हिस्सा लेने वाले करीब 450 रिक्रूटों को भी जिले की सुरक्षा में लगाया गया है। संवेदनशील कस्बा, गांव व मुहल्ले चिह्नित कर लिए गए हैं। 78 पीआरवी बाइकें, थाने के 46 पुलिस वाहन, अंकुश मोबाइल, डॉयल-112 पुलिस के वाहन सुरक्षा में डटे रहेंगे। कई स्थानों पर पुलिस को रिजर्व में भी रखा गया है।

chat bot
आपका साथी