ड्रोन से निगरानी, पौधारोपण की हुई रिकार्डिंग

आचार्य नरेंद्र देव पार्क में रोपे गए 360 पौधे 30 प्रजातियों के 12-12 पौधे लगाए गए डीएफओ अनिरुद्ध पांडेय की मौजूदगी में जिले के सभी वन रेंज के अधिकारियों ने पौधारोपण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 10:58 PM (IST)
ड्रोन से निगरानी, पौधारोपण की हुई रिकार्डिंग
ड्रोन से निगरानी, पौधारोपण की हुई रिकार्डिंग

संसू, सीतापुर : शहर की कांशीराम कालोनी के पीछे स्थित निर्माणाधीन आचार्य नरेंद्र पार्क गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड में नाम शामिल कराने की प्रक्रिया का साक्षी बना। पार्क परिसर में महज एक घंटे में 30 अलग-अलग प्रजातियों के 360 पौधे रोपे गए। प्रत्येक प्रजाति के 12-12 पौधे इस विशेष कार्यक्रम के तहत लगाए गए हैं। डीएफओ अनिरुद्ध पांडेय की मौजूदगी में जिले के सभी वन रेंज के अधिकारियों ने पौधारोपण किया। विशेष कार्यक्रम की ड्रोन से निगरानी की गई। पौधारोपण की रिकार्डिंग भी हुई। पौधारोपण के लिए 30 पंक्तियां बनाई गई थीं। एक पंक्ति में 12 पौधे लगाने का इंतजाम किया गया था। प्रत्येक पंक्ति में पौधोरोपण करने वाले प्रतिभागी और सह-प्रतिभागी की जिम्मेदारी पहले ही तय कर दी गई थी। कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण के निर्धारित स्थान पर दो कर्मी ही मौजूद रहे। डीएफओ अनिरूद्ध पांडेय का कहना है कि, ये विशेष कार्यक्रम प्रदेश के आठ जिलों में किया गया। जिसमें सीतापुर भी शामिल है। पौधारोपण की रिकार्डिंग के लिए चार कैमरे लगाए गए थे। ड्रोन भी लगाया गया। कार्यक्रम की 70 मिनट की रिकॉर्डिंग की गई है। इस मौके पर रेंजर हरगांव सीके पांडेय, एके मिश्रा, अभय मल्ल रेंजर लहरपुर, प्रदीप अवस्थी रेंजर मिश्रिख आदि मौजूद रहे। रोपे गए इन प्रजातियों के पौधे

शहतूत, अर्जुन, कैजुरिना, ऐरिका पाग, कठजामुन, मौलश्री, कदंब, बाटल पाग, आडू, आग, कनकचंपा, अलमांडा, मनोकामिनी प्रजाति के पौधे पंक्तिवार रोपे गए। इसके अलावा कैना, सिदूर, सिलिक्स, रात की रानी, दिन का राजा, खिरनी, मीठी नीम, साल, बेला, गुलैची, दालचीनी, डंब केन, आडेनियम, गिलोय, साइकस पाग, सर्पगंधा व अश्वगंधा के पौधे रोपे गए। इन्होंने किया प्रतिभाग

विशेष पौधारोपण कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार राठौर, मुकेश कुमार, रमाकांत, आकाश सिंह, मनोज कुमार, एसएन शुक्ला, प्रतिमा गुप्ता, ज्ञानेंद्र यादव, राहुल यादव, अरविद कुमार यादव, अभिषेक रंजन पांडेय आदि 30 लोग सह-प्रतिभागी और प्रतिभागी के तौर पर शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी