पीएसी बटालियन परिसर में पेड़ से लटका मिला जवान का शव

उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के सुब्बाखेड़ा गांव निवासी रितेंद्र कुमार पुत्र रूपचंद्र वर्ष 2019 बैच का जवान बताया जा रहा है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 11:07 PM (IST)
पीएसी बटालियन परिसर में पेड़ से लटका मिला जवान का शव
पीएसी बटालियन परिसर में पेड़ से लटका मिला जवान का शव

सीतापुर : शहर कोतवाली क्षेत्र में 27 वीं वाहिनी पीएसी बटालियन के जवान का शव बुधवार तड़के परिसर में लगे पीपल के पेड़ से लटकता मिला है। उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के सुब्बाखेड़ा गांव निवासी रितेंद्र कुमार पुत्र रूपचंद्र वर्ष 2019 बैच का जवान बताया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बटालियन के सेनानायक मनीराम यादव ने बताया कि रितेंद्र बुधवार रात को गेट नंबर एक पर ड्यूटी कर रहा था। उन्होंने बताया कि घटना का कारण पता करने पर जानकारी मिली है कि रितेंद्र का उसकी ननद से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग की बात को उसके जीजा ने भी स्वीकार किया है। सेनानायक ने यह भी बताया कि, मृतक जवान के जीजा ने रितेंद्र को अपने घर पर ही रोककर पढ़ाया लिखाया था। उसी बीच इसका और उनकी बहन का प्रेम प्रसंग हो गया। बुधवार तड़के घटना के बाद रितेंद्र के मोबाइल पर उसी लड़की का फोन आ रहा था, पर किसी ने एहतियात बरतते हुए उसे रिसीव नहीं किया। मृतक जवान के मोबाइल फोन को ट्रेस करने पर उसमें तड़के तीन बजे तक की लास्ट कॉल पाई गई। कई सारे मैसेज भी देखने को मिले हैं। सेनानायक ने बताया कि मृतक रितेंद्र अभी लगभग 22-23 साल का था। वह गोंडा पीएसी बटालियन से ट्रेनिग लेकर अभी 15 या 16 अगस्त को ही 27 वीं बटालियन में आया था। शहर कोतवाल तेज प्रकाश सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। मामले की जांच कर रहे हैं। परिवार वालों का इंतजार हो रहा है।

chat bot
आपका साथी