आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी..

सीतापुर : बेहटा ब्लॉक के लालपुर बाजार में आयोजित पांच दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:03 PM (IST)
आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी..
आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी..

सीतापुर : बेहटा ब्लॉक के लालपुर बाजार में आयोजित पांच दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा के चौथे दिन बुधवार को युवा समागम का विशेष कार्यक्रम हुआ। सुबह योग कक्षा के बाद 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ पांच पालियों में संपन्न हुआ। जिसका संचालन टोली नायक जय प्रकाश वर्मा, सह टोली नायक सियाराम, गायकद्वय अजय वर्मा, दिलीप राम व वादक मोनू पांडेय की टोली द्वारा किया गया। यज्ञ में बच्चों के नामकरण, अन्नप्रासन, विद्यारम्भ आदि संस्कार भी किये गए। विशाल युवा शक्ति समागम में बहराइच जिला समन्वयक मनीराम वर्मा तथा लखनऊ के आइएफटीएम यूनिवर्सिटी मुरादाबाद में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हिमांशु त्रिवेदी ने नशा मुक्त भारत अभियान से जोड़ते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए संगठित होने की प्रेरणा दी। प्रज्ञा पुराण कथा के परिवार निर्माण प्रकरण पर संगीतमय प्रवचन के बाद जय प्रकाश वर्मा ने आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी अभियान के तहत प्रोजेक्टर के माध्यम से गर्भ में पल रहे शिशु को संस्कारवान बनाने के वैज्ञानिक और धार्मिक पक्ष से महिलाओं को रूबरू कराया। इस दौरान अनुराग मौर्य, गंगासागर वर्मा, राम नरेश वर्मा, वंशीधर मौर्य, डॉ. मुंशीलाल वर्मा, सुधीर कुमार, माता प्रसाद, सर्वेश कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी