'सावधान..' के भरोसे छोड़ा कार्य

श्रठ्ठ स्त्रद्ग1द्गद्यश्रश्चद्वद्गठ्ठह्ल श्रठ्ठ स्त्रद्ग1द्गद्यश्रश्चद्वद्गठ्ठह्ल श्रठ्ठ स्त्रद्ग1द्गद्यश्रश्चद्वद्गठ्ठह्ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 12:03 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 12:03 AM (IST)
'सावधान..' के भरोसे छोड़ा कार्य
'सावधान..' के भरोसे छोड़ा कार्य

सीतापुर: सावधान.. आगे मार्ग क्षतिग्रस्त है, कृपया सावधानी पूर्वक धीरे चलें.. का शहर के कैंचीपुल के पास लगा सूचनात्मक बोर्ड। बीस मीटर तक खराब मार्ग जो किसी भी समय धंस सकता है, को इंगित करता है। मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से की ओर कोई वाहन न पहुंचे इसलिए बांस बल्लियां लगी हैं। इस सूचना को लोक निर्माण विभाग ने छह माह पूर्व लगाया था। तब से अब तक जो भी राहगीर इस स्थल से निकलता है वह अपनी सुरक्षा का स्वयं ध्यान रखते हुए वाहन चलाता है। क्योंकि विभाग ने केवल सूचनार्थ बोर्ड लगाकर अपने दायित्वों को पूरा मान लिया है। सूचना के बाद उस रास्ते को दुरुस्त कराना भी है इसकी सुधि विभाग को नहीं है। कब इसे दुरुस्त कराएगा यह भी पता नहीं। लिहाजा विभागीय लापरवाही का खामियाजा यहां के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। हादसे को निमंत्रित करते मेनहोन

कैंचीपुल के निकट मेनहोल इसपर ढक्कन आधा अंदर व आधा बाहर है। राहगीर बचते बचाते निकलते हैं। यह स्थिति आज की नहीं रोज की है। शास्त्री नगर मोड़ के निकट स्थित त्रिवेदी मार्केट के सामने टूटे चैंबर से बचने के लिए वाहन चालक दूर से निकलते हैं। कि कहीं ऐसा न हो वह उसमें फंसकर गिर न जाएं। एसडीएम के आदेश के बाद भी नहीं सुधरी स्थित

मुंशीगंज चौराहे पर पानी के पंप के पास वॉल चलान के लिए बनाया गया चैंबर खुला पड़ा है। ढक्कन टूटा हुआ आधा इसी चैंबर में फंसा है। मुख्य मार्ग पर इस खुले चैंबर को बंद कराने के लिए एसडीएम सदर ने कुछ दिन पूर्व निर्देशित किया था। उनके आदेश का पालन अभी तक नहीं हुआ है। चैंबर के पास बैठे पंप चालक अनूप यादव ने बताया इस चैंबर का ढक्कन ट्रक चढ़ने के कारण टूट गया है। पिरई नदी पुल के पास भी है खतरनाक गड्ढा

सीतापुर-हरदोई मार्ग पर स्थित पिरई नदी पुल के पास ही एक साल पहले मार्ग धंसने से गड्ढा हो गया था। जिसे अभी तक बंद नहीं किया गया है। जोखिम भरे इस मार्ग से प्रतिदिन छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं। लोक निर्माण विभाग इस ओर भी ध्यान नहीं दे रहा है। वाहन चालकों को इस मार्ग से गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बजट स्वीकृत हो गया है, जल्द होगा काम

कैंची पुल के निकट के मार्ग को दुरुस्त कराने के लिए बजट स्वीकृत हो गया है। टेंडर प्रक्रिया के बाद कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

संजीव कुमार, एई

लोक निर्माण विभाग निर्माणखंड

chat bot
आपका साथी