तीन हजार मीटर दौड़ में नीरज ने मारी बाजी

सीतापुर : खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन गुरुवार को 3 हजार मीटर की लंबी दौड़ में भूड़ क्ष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:56 PM (IST)
तीन हजार मीटर दौड़ में नीरज ने मारी बाजी
तीन हजार मीटर दौड़ में नीरज ने मारी बाजी

सीतापुर : खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन गुरुवार को 3 हजार मीटर की लंबी दौड़ में भूड़ क्षेत्र पिसावां के नीरज ने बाजी मारी है। इसी तरह बालीवॉल प्रतियोगिता में बेहटा और कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में परसेंडी टीम को पहला स्थान मिला है। युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित हो रही जिला स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम में हो गया है। दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ एसपी प्रभाकर चौधरी ने कराया। इस दौरान निर्णायक भूमिका में रवींद्र सोनकर, राजकुमार, शकील अहमद, शराफत, लौंगश्री, नाजिया, रजनीश, देशदीपक, नंद किशोर, दीप, शिवपाल आदि रहे। ये प्रतिभागी रहे विजयी

प्रतियोगिता - प्रथम - द्वितीय - तृतीय

100 मी. दौड़ (बालिका) - सौम्या-खैराबाद - रोहिणी-हरगांव - कोमल-एलिया

400 मी. दौड़ (बालक) - आकाश-महमूदाबाद - अजीत ¨सह-एलिया - अनुज-हरगांव

400 मी. दौड़ (बालिका) - कोमल-एलिया - अंशिमा-परसेंडी - पूजा-हरगांव

200 मी. दौड़ (बालिका) - रोहिणी-हरगांव - अवनि-खैराबाद - लक्ष्मी-पिसावां

गोला फेंक (बालक) - इरफान-मिश्रिख - पवन-रामपुर मथुरा - आफताब-लहरपुर

लंबी कूद (बालक) - राहुल-खैराबाद - गौरव-हरगांव - सूरज-मिश्रिख

कुश्ती-48 किग्रा. (बालक) - बाबी-हरगांव - नमन-एलिया

कुश्ती-55 किग्रा. (बालक) - हैपी-पिसावां - आलोक- मिश्रिख

कुश्ती-60 किग्रा. (बालक) - कुलदीप-महोली - ओम प्रकाश-महमूदाबाद लंबी दौड़ में नीरज प्रथम

3000 मी. दौड़ बालक वर्ग- नीरज पिसावां-प्रथम, राजवीर रामपुर मथुरा-द्वितीय, अनुज हरगांव-तृतीय

बालीवॉल बालक वर्ग- टीम बेहटा प्रथम और टीम मिश्रिख द्वितीय

कबड्डी बालिका वर्ग- टीम परसेंडी प्रथम व टीम हरगांव द्वितीय रही।

chat bot
आपका साथी