लहरपुर निकाय की वसूली सबसे खराब

सीतापुर : लहरपुर नगर पालिका परिषद की बकाया वसूली की प्रगति जिले की अन्य निकायों की तुलना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:41 PM (IST)
लहरपुर निकाय की वसूली सबसे खराब
लहरपुर निकाय की वसूली सबसे खराब

सीतापुर : लहरपुर नगर पालिका परिषद की बकाया वसूली की प्रगति जिले की अन्य निकायों की तुलना में सबसे खराब पाई गई है। जिस पर प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने अधिशासी अधिकारी को नोटिस जारी कर दी है। साथ ही उन्होंने निकाय के सबसे बड़े बाकीदारों के नाम भी सार्वजनिक कर दिए हैं। निर्देश दिए हैं कि पहले बड़े बाकीदारों और फिर शेष सभी बाकीदारों से बकाया राशि की वसूली की जानी चाहिए। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि 16 नवंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले की सभी 11 निकायों के अधिशासी अधिकारियों के बीच कर-करेत्तर की समीक्षा की गई। इसमें लहरपुर निकाय की प्रगति सबसे अधिक खराब मिली है।

लहरपुर निकाय के बड़े बकायेदार

इंतियाज, बकाया राशि 2,38,642 रुपये।

मो. हनीफ आदि, टॉवर संबंधी बकाया 1,16,010 रुपये।

मो. अतीक, टॉवर संबंधी बकाया राशि-90,110 रुपये।

अंसार मार्केट प्रबंधक, मुंशी अली बकाया-50,350 रुपये।

गोपाल टंडन- टॉवर संबंधी बकाया राशि-42 हजार रुपये।

अरुण कुमार, श्रीप्रकाश जायसवाल-बकाया 22,080 रुपये।

chat bot
आपका साथी