मजदूरों को जॉबकार्ड, बच्चों को दिया कॉपी-पेन

गद्दीपुर गांव को आत्मनिर्भर बनाने में जुटे अफसर। ग्रामोत्थान संसाधन केंद्र ने गांव में बांटे गए 300 मास्क।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 06:03 AM (IST)
मजदूरों को जॉबकार्ड, बच्चों को दिया कॉपी-पेन
मजदूरों को जॉबकार्ड, बच्चों को दिया कॉपी-पेन

सीतापुर : खैराबाद ब्लॉक के गांव गद्दीपुर के बच्चों को जब कॉपी-पेन मिला तो वे खुशी से झूम उठे। कुछ ने कॉपी पर अपना नाम डाल लिया और कुछ बच्चे कॉपी-पेन को संभालकर रखने में मस्त हो गए। कॉपी-पेन देकर अधिकारियों ने उस पर अपने गांव के बारे में लिखने को भी कहा। बच्चों के अलावा गांव के 25 मनरेगा मजदूरों को जॉबकार्ड भी दिया गया। जॉबकार्ड के साथ काम के लिए आवेदन रोजगार सेवक को देने की नसीहत दी गई। बच्चों को कॉपी और मजदूरों को जॉबकार्ड एसडीएम अनुपम मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर पंकज राठौर, होमगार्ड कमांडेंट वीके द्विवेदी व बीडीओ खैराबाद विकास कुमार ने दिया। मिश्रिख विकास खंड चित्रकूट आश्रम पर संचालित ग्रामोत्थान संसाधन केंद्र के मनीष कुमार ने गांव के करीब 300 ग्रामीणों को मास्क वितरित किए। बता दें कि, एसडीएम अनुपम मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर पंकज राठौर, होमगार्ड कमांडेंट व बीडीओ खैराबाद ने गांव गद्दीपुर को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की है। गांव की महिलाओं को अचार का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। काम करने वाले पुरूषों को मनरेगा में काम दिया जाएगा।

संवरेगी तालाबों की सूरत

गांव गद्दीपुर के तालाबों की सूरत संवारी जाएगी। जिसकी कार्ययोजना भी तैयार कर ली गई है। बीडीओ विकास कुमार ने बताया कि, तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। गांव में खराब पड़े नलों को सही करा दिया गया है। एसडीएम अनुपम ने बताया कि, गांव में पौधारोपण भी कराया जाएगा। गांव के कच्चे घरों की छत पर पन्नी लगवाई जाएगी। पंचायत भवन की बाउंड्री का निर्माण भी कराया जाएगा। गांव को किसानों को पपीते की खेती कराने की योजना है।

chat bot
आपका साथी