कलाकारों की कथक प्रस्तुति ने लूटी वाहवाही

सीतापुर : राष्ट्रीय कथक संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में स्टेडीवेल पब्लिक स्कूल प्रेक्षागृह में संगी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:35 PM (IST)
कलाकारों की कथक प्रस्तुति ने लूटी वाहवाही
कलाकारों की कथक प्रस्तुति ने लूटी वाहवाही

सीतापुर : राष्ट्रीय कथक संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में स्टेडीवेल पब्लिक स्कूल प्रेक्षागृह में संगीत उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव सरिता श्रीवास्तव ने की। कलाकारों ने धमार, ठुमरी व सरगम पर कथक कर मौजूद लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। हुमा साहू, उपासना श्रीवास्तव, आरोहिणी, मोनिका, शैलजा, सिमरन, श्रद्धा, हिमानी की कथक प्रस्तुति को सराहा। इसके पश्चात लखनऊ के आए प्रदीप अली व टीम ने गजल का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान उनके द्वारा होठों से छूलो तुम, तुमको देखा तो ये ख्याल आया, मै ना ¨हदू ना मुसलमान, कल चौदवीं की रात, तेरा चेहरा कितना सुहाना, हंगामा है क्यों बरपा सुना कर दर्शकों की वाह वाही लूटी। इस दौरान काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी