लॉकडाउन के उल्लंघन पर 25 के खिलाफ मुकदमा

कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन चल रहा है। इसके अनुपालन के संबंध में आमजन मानस से लगातार अपील की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 09:42 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 06:05 AM (IST)
लॉकडाउन के उल्लंघन पर 25 के खिलाफ मुकदमा
लॉकडाउन के उल्लंघन पर 25 के खिलाफ मुकदमा

सीतापुर : पुलिस प्रशासन का आग्रह, मुस्लिम धर्म गुरुओं की सीख न मानने पर कार्रवाई का चाबुक चला है। सदरपुर और थानगांव में मुकदमा दर्ज किया गया है। सदरपुर में शुक्रवार को 21 लोगों के विरुद्ध लॉकडाउन उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि ये लोग समझाने के बाद भी शुक्रवार को मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे थे। पुलिस ने इन लोगों को रास्ते से गिरफ्तार किया है। इन सभी को थाने लाया गया है।

इन पर कार्रवाई : सदरपुर थाना क्षेत्र के दानपुरवा गांव के गुलाम रसूल, साहिबे आलम, मो. सिराज, लल्लन, इनामुल हक, मो. सलीम, आबिद अली, मो. जकरिया, अब्दुल हमीद, अजमद अली, मो. ऐहतसाम, सलामुद्दीन, मो. अली, सकील, इलियास, छंगा, नासिर और जहांगीराबाद गांव के जमील अहमद, इम्तियाज अहमद व गोधना गांव के मो. हसीब, कोठिला के उस्मान अली का नाम शामिल है। वहीं इसके अलावा थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया कि सुजातपुर के साबिर, मियांपुरवा के कमलेश, लोनियनपुरवा के राम खेलावन, थानगांव के साबिर के विरुद्ध लॉकडाउन का उल्लंघन पर मुकदमा लिखा गया है।

chat bot
आपका साथी