एलिया और परसेंडी के कई गांवों में फैला बुखार, सीएमओ कर रहीं इन्कार

ऐलिया और परसेंडी के कई गांवों में फैला बुखार सीएमओ कर रहीं इन्कार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Aug 2022 10:03 PM (IST) Updated:Mon, 22 Aug 2022 10:03 PM (IST)
एलिया और परसेंडी के कई गांवों में फैला बुखार, सीएमओ कर रहीं इन्कार
एलिया और परसेंडी के कई गांवों में फैला बुखार, सीएमओ कर रहीं इन्कार

एलिया और परसेंडी के कई गांवों में फैला बुखार, सीएमओ कर रहीं इन्कार

सीतापुर : एलिया और परसेंडी ब्लाक के कई गांवों में बुखार का प्रकोप है। इन गांवों के कई परिवार ऐसे हैं जिनके सभी सदस्य बुखार की चपेट में हैं। सुबह-शाम दवा के बाद भी आराम नहीं मिलता। सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है। हालांकि, मुख्य चिकित्साधिकारी(सीएमओ) डा. मधु गैरोला बुखार का प्रकोप होने से इन्कार किया है, जबकि सीएचसी से गांवों को टीम भेजी जा रही है। :::बुखार की चपेट में यहां के ग्रामीण:: एलिया ब्लाक के कचनार, रामपुर टिकवापारा, दोस्तपुर, कंपनीपुरवा, छतौना, मोहद्दीनपुर, ककरहा और बसेती में कई ग्रामीण बुखार की चपेट में हैं। रामपुर टिकवापारा के ओमप्रकाश, ज्ञानप्रकाश, विमलेश कई दिन से बुखार से पीड़ित हैं। कंपनीपुरवा के जयकरन, विक्रमा, सुरेश, अर्जुन, बिंदू, ढल्ला, दीपू सहित कई अन्य लोग भी बुखार की चपेट में हैं। परसेंडी ब्लाक के पाठकपुरवा में कई ग्रामीण बुखार की चपेट में हैं। कुछ परिवार ऐसे हैं जहां सभी सदस्य बीमार हैं। बृजेश कुमार व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बीमारी से कुछ लोगों की मौत भी हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम गांव नहीं पहुंची। :::कचनार पहुंचे सीएचसी अधीक्षक, कराया दवा का छिड़काव:: सीएचसी अधीक्षक ऐलिया डा. गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को बसेती, महमूदपुर, मोहद्दीनपुर, छतौना, गौरा भेजी गई। कचनार वह खुद गए थे। पानी की टंकी में दवा डलवाई गई। फार्मासिस्ट धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बुखार प्रभावित गांवों में दवा का छिड़काव कराया गया है। शिविर लगाकर दवा वितरित की गई। जांच भी कराई गई है। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि नवोदय विद्यालय हरदौरपुर में भी शिविर लगाया गया। बच्चों की रूटीन जांच की गई। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने बताया कि बच्चों की रूटीन जांच के लिए शिविर लगाया गया था। ग्रामीण बीमार, सीएमओ ने नकारा:: ऐलिया और परसेंडी के गांवों में बुखार का प्रकोप नहीं है। महोली तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में बुखार से संबंधित शिकायत आई थी, जिस पर सभी ब्लाकों में जांच कराई गई, लेकिन कोई बीमार नहीं मिला। -डा. मधु गैरोला, सीएमओ।

chat bot
आपका साथी