ट्रैक पर पड़ा था एंगिल, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी जनसाधारण एक्सप्रेस

सीतापुर : बिहार से पंजाब जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस शनिवार को चालक की सूझबूझ से दुर्घटना का शिकार होन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 11:20 PM (IST)
ट्रैक पर पड़ा था एंगिल, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी जनसाधारण एक्सप्रेस
ट्रैक पर पड़ा था एंगिल, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी जनसाधारण एक्सप्रेस

सीतापुर : बिहार से पंजाब जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस शनिवार को चालक की सूझबूझ से दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। चालक ने रेल पटरी पर लोहे का एंगिल पड़ा देख इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। इससे ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। आरपीएफ ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।

जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को सहरसा से अमृतसर जा रही थी। सुबह सवा नौ बजे के करीब ट्रेन जब सरैंया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली थी, उसी दौरान रेलवे स्टेशन से पहले ही लोको पायलट लक्ष्मी नारायन ¨सह की नजर रेल पटरी पर पड़े लोहे के एंगिल पर पड़ गई। उसे देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। घटना के संबंध में गार्ड आरके ¨सह ने सूचना सरैंया रेलवे स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार गुप्ता को दी। गार्ड की सूचना पर स्टेशन मास्टर ने रेल पुलिस व इंजीनियरों को सूचना भेजी। इस दौरान पटरी से एंगिल हटाकर ट्रेन को सरैंया रेलवे स्टेशन पर रोका गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके ¨सह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह पता लगाया जा रहा है कि एंगिल रेल पटरी पर कैसे आया।

20 मिनट पहले गुजरी थी गोंडा पैसेंजर

आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके ¨सह ने बताया कि जनसाधारण एक्सप्रेस से 20 मिनट पहले इसी पटरी से गोंडा से सीतापुर जा रही पैसेंजर ट्रेन गुजरी थी। उस वक्त तक रेल पटरी पर कुछ भी नहीं पड़ा था। पैसेंजर ट्रेन जाने के बाद ही रेल पटरी पर यह एंगिल आया है। उन्होंने बताया कि एंगिल ऐसा नहीं था, कि जिससे ट्रेन डीरेल हो जाती।

chat bot
आपका साथी