रोशनी से नहाया मुसब्बरपुर गांव

सीतापुर : दैनिक जागरण की खबर के बाद पिसावां ब्लॉक के मुसब्बरपुर गांव में अधूरे पड़े विद्युतीकरण का पू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:49 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:49 PM (IST)
रोशनी से नहाया मुसब्बरपुर गांव
रोशनी से नहाया मुसब्बरपुर गांव

सीतापुर : दैनिक जागरण की खबर के बाद पिसावां ब्लॉक के मुसब्बरपुर गांव में अधूरे पड़े विद्युतीकरण का पूरा हो गया है। करीब तीन वर्षों से सूने खंभों को देखकर मायूस होने वाली आधी आबादी अब दैनिक जागरण को धन्यवाद दे रही है। पिसावां ब्लॉक के मुसब्बरपुर गांव में करीब 3 वर्ष पूर्व विद्युतीकरण का काम शुरू हुआ था। गंवई सियासत के चलते आधे गांव की बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई लेकिन बाकी में बिजली के खंभे सूने छोड़ दिए गए। आधा गांव रोशन हो गया और आधा अंधेरे में रहने को मजबूर रहा। ग्रामीणों ने तमाम अफसरों से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बीते माह करीब एक सैकड़ा लोगों ने सामूहिक हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री को भेजते हुए विद्युतीकरण पूरा किए जाने की गुहार लगाई थी। 10 नवंबर के अंक में दैनिक जागरण ने 'आधा गांव रोशन, आधे में अंधेरे की गर्त में लोग' शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता एनपी ¨सह ने अतिशीघ्र अधूरे विद्युतीकरण का कार्य पूरा कराने का आश्वासन दिया था। खबर प्रकाशन के बाद करीब आधा दर्जन कर्मचारियों की टीम गांव पहुंची और अधूरे पड़े विद्युतीकरण के अधूरे काम को शुरू किया। अब यह काम पूरा हो गया है और आपूर्ति भी शुरू हो गई है। वर्जन -

मुसब्बरपुर गांव में टीम अधूरे पड़े विद्युतीकरण के काम को पूरा कर लिया है। इसके बाद बिजली आपूर्ति भी शुरू हो गई है।

शैलेंद्र पांडेय, एसडीओ महोली

chat bot
आपका साथी