लोकतंत्र का पर्व महान, सबको करना है मतदान

लोकतंत्र का पर्व मनाएं शत प्रतिशत मतदान कराएं उद्देश्य को लेकर जिले में कई स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 06:15 AM (IST)
लोकतंत्र का पर्व महान, सबको करना है मतदान
लोकतंत्र का पर्व महान, सबको करना है मतदान

सीतापुर: लोकतंत्र का पर्व मनाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं उद्देश्य को लेकर जिले में कई स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल कालेजों में रंगोली, मेंहदी व स्लोगन प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदान का संदेश दिया गया। दिव्यांग जन सशक्तीकरण कार्यालय में दिव्यांगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। कार्यालय की दीवार पर लगे बोर्ड पर अब तक कई सैकड़ा दिव्यांग हस्ताक्षर कर चुके हैं। किसी काम से कार्यालय आने वाले दिव्यांग इस मुहिम में शामिल हो रहे हैं।

मतदान का संदेश लेकर घर-घर पहुंचे छात्र

सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हेरा के शिक्षक रजनीश कुमार, सोमलता, अर्चना शुक्ला की अगुवाई में स्कूल के छात्रों ने घर-घर जाकर लोगों से मतदान की अपील की। जागरूकता अभियान के दौरान छात्रों ने हरिहरपुर व भानपुर गांवों का भ्रमण भी किया। छात्राओं ने आधी आबादी को मतदान जरूर करने की सीख दी। इस मौके पर पलक सिंह, अर्चना, दिव्या, नंदिनी, शिवानी, दीपेंद्र आदि छात्र/छात्राएं मौजूद रहीं।

रंगोली के रंगों से मतदान का संदेश

मिश्रिख: कस्बा स्थित यशोदा कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगोली के रंगो से मतदान की अपील की। एसडीएम राजीव पांडे, तहसीलदार सीके त्रिपाठी की मौजूदगी में छात्राओं ने रंगोली व स्लोगन के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया। जागरूकता गीतों को सुनाकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। एआरटीओ उदित नरायण पांडेय ने जागो रे मतदाता गीत सुनाकर छात्राओं को खुद मतदान करने व दूसरों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने ही सीख दी। निकाली जागरूकता रैली

शत प्रतिशत मतदान को लेकर ग्राम सभा ईरापुर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। प्रधान जय देवी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्राथमिक विद्यालय से शुरू हुई रैली ने पूरे गांव का भ्रमण किया। छात्रों ने मम्मी पापा भूल न जाना, वोट डालने जरूर जाना आदि नारों के माध्यम से मतदान की अपील की। रैली के बाद संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। मतदान का लिया संकल्प, मिली फोटो

महमूदाबाद: मतदाता जागरूकता के क्रम में एक नई पहल शुरू की गई है। शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग के छात्र मतदान की शपथ लेने वाले मतदाताओं को उनका स्केच बनाकर दिया। लोगों को मतदान की मुहिम से जोड़ने के लिए ललित कला विभाग के एचओडी राजेंद्र प्रसाद की अगुवाई में छात्र विनोद सिंह, आलोक सिंह व राजकुमार मतदान का संकल्प लेने वालों को उनकी फोटो बनाकर दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी