बीएलओ का एक माह का वेतन काटा

द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ड्डष्ह्लद्बश्रठ्ठद्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ड्डष्ह्लद्बश्रठ्ठद्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ड्डष्ह्लद्बश्रठ्ठ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 11:36 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:24 AM (IST)
बीएलओ का एक माह का वेतन काटा
बीएलओ का एक माह का वेतन काटा

महमूदाबाद (सीतापुर) : क्षेत्र की ग्राम पंचायत बजेहरा में डीएम की चौपाल में उत्पात मचाने वाले बीएलओ के पति को पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं बीएलओ का वेतन काटने की कार्रवाई की है। मंगलवार को तहसील क्षेत्र के बजेहरा में मतदाता जागरूकता चौपाल लगी थी। इसमें गांव के दो युवकों ने डीएम से शिकायत की थी कि उनका पहचान पत्र नहीं बना है। जबकि कई बार बीएलओ से कहा गया लेकिन वह ध्यान नहीं दे रहीं हैं। इस पर डीएम ने बीएलओ सरोज कुमारी को तलब कर जवाब मांगा। डीएम के सवाल पर बीएलओ कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। इस पर बीएलओ के पति मन्नालाल वर्मा ने हंगामा करना शुरू कर दिया और कहा युवक द्वेष भावना से आरोप लगा रहे हैं। डीएम ने एसडीएम को प्रकरण में बीएलओ व उसके पति के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि बीएलओ का एक माह का वेतन काट दिया गया है। जबकि बीएलओ के पति को सरकारी बैठक में हंगामा करने के आरोप में जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी