गले मिले, दी बकरीद की मुबारकबाद

सोमवार को ही सावन महीने का अंतिम सोमवार था इसलिए कैप्टन मनोज पांडेय चौक से श्यामनाथ मंदिर मार्ग के बीच स्थित तरीनपुर ईदगाह में नमाज के दौरान नमाजियों को दिक्कत न हो।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 14 Aug 2019 06:27 AM (IST)
गले मिले, दी बकरीद की मुबारकबाद
गले मिले, दी बकरीद की मुबारकबाद

सीतापुर : सोमवार को काफी खुशी और शांति के माहौल में मुस्लिम समुदाय ने बकरीद (ईद-उल-अजहा) का पर्व मनाया। हिदुओं ने भी मुस्लिम भाइयों के गले मिलकर उन्हें बकरीद पर्व की बधाई दी। शहर के तरीनपुर स्थित ईदगाह में नमाज के बाद पेश इमाम के पुत्र मौलाना मुफ्ती शफ्फान ने कहा, ईद-उल-अजहा का त्योहार त्याग व बलिदान का है। मौलाना ने बताया, मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा कर खुदा से रहमत मांगते हुए देश में अमन चैन की दुआएं मांगी गई है। तरीनपुर ईदगाह पर नगर मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने नमाजियों के गले मिलकर उन्हें ईद-उल-अजहा की बधाई दी।

फूल देकर शिव भक्तों को स्वागत

सोमवार को ही सावन महीने का अंतिम सोमवार था, इसलिए कैप्टन मनोज पांडेय चौक से श्यामनाथ मंदिर मार्ग के बीच स्थित तरीनपुर ईदगाह में नमाज के दौरान नमाजियों को दिक्कत न हो। इसलिए श्यामनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं, कावंड़ियों को कई मुस्लिम भाई गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत कर रहे थे और कैप्टन मनोज पांडेय चौक के समीप से मन्नी चौराहे जाने वाले मार्ग से श्यामनाथ मंदिर पहुंचने का अनुरोध कर रहे थे।

औरंगाबाद : सुबह 8.30 बजे के वक्त बड़ी मस्जिद ईदगाह में पेश इमाम हाफिज इरफान बेग ने नमाज पढ़ाई। इसी तरह से बीबीपुर, कमईपुर, अरबगंज, रहीमाबाद, अटवा-भानपुर, नैमिषारण्य, लकड़ियामऊ, जमनापुर, आंट, सिद्दीकपुर आदि गांवों की मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई। वहीं औरंगाबाद रौजे और छोटी मस्जिद की नमाज में भी काफी भीड़ रही।

बिसवां : कस्बे की ईदगाह में इमाम और खतीब मौलाना जावेद इकबाल नदवी ने बकरीद की नमाज अदा कराई। इसमें बड़ी तादाद में लोग शरीक हुए और अल्लाह पाक से इनाम पाने के लिए हाजरीन ने मुल्क की तरक्की खुशहाली, अमन-चैन और आपसी भाईचारा मेल-मिलाप की दुआ की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में सभी मजहब के लोग ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों से गले मिले और बकरीद की मुबारकबाद पेश की।

हरगांव : कस्बे की ईदगाह, जलालीपुर, बरोसा, भनवापुर, उदयपुर, सेलूमऊ, महादेव अटरा सहित कुल 18 ईदगाहों में ईद-उल-अजहा की नमाज हुई। एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। वहीं बच्चों ने ईदगाह के बाहर आयोजित मेले में खरीदारी की। फिर दोपहर में मुस्लिम परिवारों में परंरागत कुर्बानी की रस्म अदा की गई।

रेउसा : कुसमौरा, सेउता, मोहाला, जटपुरवा, रेउसा, बम्हनावा, शेखनपुरवा, थौरा तथा हलीमनगर समेत कई अन्य ईदगाहों में लोगों द्वारा गले मिलकर त्योहार की खुशियां मनाई गईं। मुस्लिम परिवारों में उत्साह रहा, कहीं-कहीं मेले भी आयोजित हुए। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों ने भी मुस्लिम भाईयों को बकरीद पर्व की बधाई दी।

chat bot
आपका साथी