हत्या के विरोध में जाम लगा पथराव, सीओ और थानेदार चोटिल

शहर कोतवाली इलाके के नैपालापुर चौराहे पर युवक की गोली मारकर हुई हत्या के दूसरे दिन जमकर बवाल हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:05 AM (IST)
हत्या के विरोध में जाम लगा पथराव, सीओ और थानेदार चोटिल
हत्या के विरोध में जाम लगा पथराव, सीओ और थानेदार चोटिल

सीतापुर : शहर के नैपालापुर निवासी दिवाकर (22) की चौराहे पर ही दुकान पर आंख में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव लेकर जा रहे लोगों ने सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर नैपालापुर चौराहे पर सड़क पर शव वाहन खड़ाकर जाम लगा दिया। हत्या से गुस्साए परिवारजन और ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोग आरोपितों की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई, मृतक की बेटी के नाम बीस लाख रुपये, उसकी पढ़ाई का खर्च और पत्नी को नौकरी, पट्टे की जमीन देने की मांग कर रहे थे।

सूचना पाकर एएसपी, एसडीएम, सीओ सिटी योगेंद्र सिंह, तहसीलदार, शहर कोतवाल समेत 10 थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। अफसर लोगों को शांत कराने में लगे थे, लेकिन प्रदर्शनकारी लिखित में आश्वासन मिलने के बाद ही जाम खत्म करने की जिद पर अड़े थे। बताते हैं कि मान मनौव्वल और बातचीत का दौर चल रहा था, इस बीच पथराव शुरू हो गया। हालात बेकाबू देख पुलिस एक्शन में आई और लाठीचार्ज कर दिया। पथराव में सीओ लहरपुर अखंड प्रताप सिंह, एसओ खैराबाद अजय यादव को चोटें आईं हैं। पथराव में खैराबाद थाने की गाड़ी भी टू्ट गई है। बवाल के बाद लोग शव लेकर घर चले गए थे। देर रात तक एएसपी, एसडीएम मृतक के घर पहुंचकर वार्ता कर कार्रवाई का आश्वासन दे रहे थे। शहर कोतवाल अंबर सिंह का कहना है कि पथराव के बाद हल्का बल प्रयोग कर लोगों को शांत कराया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि, हत्यारोपित भानू के पिता जम्मू में सीआरपीएफ में तैनात है। एक चाचा होमगार्ड है। तीन पर हत्या का केस, एनकाउंटर की मांग

मृतक के भाई दिलीप की तहरीर पर आदर्शनगर निवासी भानू सिंह, मोनू पांडेय और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या आदि की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। राजू लोध और भानू के बीच हुए विवाद में मौके पर फायरिग करने से दिवाकर की मौत की बात पुलिस कह रही है। मृतक के भाई दिलीप ने आरोपितों का पुलिस से एनकाउंटर करने की मांग की है। रूट डायवर्जन कर निकाले वाहन

नैपालापुर चौराहे पर चार घंटे से अधिक देर तक हंगामा होने से लंबा जाम लग गया था। इस वजह से खैराबाद और हरगांव पुलिस ने रूट डायवर्ट कर वाहन निकलवाए। तीसरे आरोपी की पहचान, भानू गिरफ्तार

तीसरे आरोपित की पहचान अटरिया के छोटू उर्फ अखिलेश के रूप में कर ली गई है। आरोपित भानू को गिरफ्तार कर लिया गया है। ..जब ट्रक के पीछे छिपे सीओ सिटी

पथराव के बाद सीओ सिटी योगेंद्र सिंह कुछ कर्मियों के साथ पैदल ही आ रहे थे, इस बीच सामने से कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। ये देख सीओ और टीम ट्रक के पीछे छिप गई।

chat bot
आपका साथी