पटाखा बाजार गुलजार

स्वास्थ्य महकमा भी तैयार स्त्रद्गद्गश्चड्ड2ड्डद्यद्यद्ब द्घद्गह्यह्लद्ब1ड्डद्य द्बठ्ठ द्वड्डह्मद्मद्गह्ल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 06:26 AM (IST)
पटाखा बाजार गुलजार
पटाखा बाजार गुलजार

सीतापुर: दीपावली के दिन पटाखा दगाने व रोशनी करने का महत्व होता है। इसी वजह से बाजार में रौनक है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जहां पटाखा की बाजारें सजीं। वहीं दीपक व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बाजार भी चमक उठी। शनिवार की देर रात तक लोगों ने बाजार से खरीदारी की।

शहर में जीआइसी मैदान में पटाखा बजार लगाई गई है। जिम्मेदारों ने लाइसेंस देने से पहले ही नियम बता दिए थे। इस वजह से दुकानदारों ने आग पर काबू पाने के इंतजाम कर रखे हैं। यहां पर 80 के करीब दुकानें लगी हैं। सुरक्षा के लिहाज से यहां पर दमकल दस्ता भी तैयार किया गया है। इसी तरह से सिधौली, रेउसा, लहरपुर, तंबौर, मिश्रिख, महोली, हरगांव, खैराबाद, बिसवां, महमूदाबाद आदि क्षेत्रों में भी निश्चित स्थानों पर पटाखा बाजार लगाई गई है। पूरे जिले में करीब 160 से 180 दुकानें लगी हैं। इन पर तरह तरह के पटाखे बिक रहे हैं। खास बात यह है इस बार बाजार में चाइनीज पटाखे कम हैं। अस्पताल तैयार

सीएमएस एके अग्रवाल ने बताया कि दीपावली त्योहार पर अधिकांश केस बर्न के आते हैं। इस वजह से इमरजेंसी व बर्न वार्ड को दुरुस्त कर लिया गया है। फिजीशियन समेत डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गई है। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की, कि ऐसी जगह पर कताई पटाखे न फोड़े जहां कोई व्यक्ति बीमार हो। खासकर स्वांस, हार्ट के मरीजों के लिए विशेष सावधानी बरतें। पटाखे के धुंआ से सबसे अधिक नुकसान बीमार लोगों को होता है। दमकल दस्ता भी अलर्ट

दीपावली त्योहार के मद्देनजर दमकल दस्ते भी अलर्ट मोड पर हैं। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से लेकर कस्बों में दमकल दस्तों को अलर्ट मोड में रखा गया है। कहीं भी सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचेंगे और मदद करेंगे। मूर्ति व मिठाई की बिक्री

दीपावली त्योहार के तहत बाजार में मिठाई व मूर्ति की दुकानें भी सजी हैं। लोगों ने पूजन के लिए गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमाएं खरीदीं वहीं मिठाईयों की भी जमकर खरीदारी की।

chat bot
आपका साथी