बदमाशों ने बंधक बनाकर चौकीदार को पीटा

लहरपुर (सीतापुर): कोतवाली इलाके के एक स्कूल के चौकीदार को गुरुवार की रात आधा दर्जन बदमाशों ने बंधक ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Jul 2018 12:06 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 12:06 AM (IST)
बदमाशों ने बंधक बनाकर चौकीदार को पीटा
बदमाशों ने बंधक बनाकर चौकीदार को पीटा

लहरपुर (सीतापुर): कोतवाली इलाके के एक स्कूल के चौकीदार को गुरुवार की रात आधा दर्जन बदमाशों ने बंधक बनाया और उसे पीट कर मरणासन्न कर दिया। बाद में उसे मरा समझ कर बदमाशों ने पड़ोस के गन्ने के खेत में खींच कर डाल दिया। सुबह ग्रामीण निकले तो घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया। बताते हैं कि लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के अकैचनपुर गांव निवासी चंद्रिका (40) पुत्र ढोड़े लाल कोतवाली क्षेत्र के ही ¨डगुरापुर गांव के पास स्थित एक प्राइवेट स्कूल में चौकीदारी करता था। गुरुवार की रात वह स्कूल में ही था। इसी बीच करीब छह बदमाश वहां जा पहुंचे। बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बना लिया और उसको पीट कर मरणासन्न कर दिया। साथ ही बदमाशों ने उसे मरा हुआ समझ कर गन्ने के खेत में फेंक कर चले गए। भोर में लोग शौच आदि के लिए खेतों की ओर निकले तो चंद्रिका को मरणासन्न हालत में पड़ा पाया। जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया है।

chat bot
आपका साथी