आबरू पर आफत, महफूज नहीं बेटियां

सीतापुर : बेटियों के साथ हुई द¨रदगी की लिखी गई एक कहानी की स्याही सूख नहीं पाती है कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 09:31 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 09:31 PM (IST)
आबरू पर आफत, महफूज नहीं बेटियां
आबरू पर आफत, महफूज नहीं बेटियां

सीतापुर : बेटियों के साथ हुई द¨रदगी की लिखी गई एक कहानी की स्याही सूख नहीं पाती है कि दूसरी वारदात हो जाती है। सड़क से लेकर घर की चहारदीवारी तक बेटियां महफूज नहीं हैं। आबरू लूटने के बाद कुछ को तो तिल-तिल तड़पने के लिए छोड़ दिया जाता है जबकि कई को मौत के आगोश में ढकेल दिया जाता है। कोतवाली क्षेत्र में तीन दिनों के दरमियान इतनी ही बालिकाएं यौन ¨हसा का शिकार बनी। हैरानी की बात तो यह है कि 1076 व एंटी रोमियो एस्क्वायड भी इन घटनाओं पर नकेल कसने में असहाय है।

केस-एक

कस्बे के मोहल्ला आदर्श नगर की एक अर्ध विक्षिप्त युवती 22 अक्टूबर को घर से बाहर निकली तो उसे अगवा कर लिया गया। खीरी जिले के मैगलगंज ले जाकर उसकी गैंगरेप के बाद निर्ममता से हत्या कर दी गई। इस मामले में चड़रा के दो लोग मैंगलगंज पुलिस की हिरासत में हैं। केस-दो

22 अक्टूबर की नाबालिग लड़की साइकिल से गुलरहिया गांव पढ़ने आ रही थी। गांव का आकाश पुत्र अनूप उसे वैन में बैठाकर शाहजहांपुर ले गया, यहां उसके साथ दुष्कर्म किया और अगले दिन उसे मोहम्मदी में उतार दिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज लिया, लेकिन वह फरार है। केस-तीन

24 अक्टूबर की शाम एक नाबालिग लड़की अपनी मां के साथ शौच जा रही थी। इस दौरान गांव के चार लड़कों ने उसे बुरी नीयत से दबोच लिया और शोर करने पर दोनों की पिटाई कर दी। हीलाहवाली करने के बाद में उसने चारों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपित फरार हैं। वर्जन

यौन ¨हसा को रोकने के लिए पुलिस निरंतर गस्त करती है। ऐसे मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

डीपी शुक्ला, इंस्पेक्टर

chat bot
आपका साथी