दो इनामी पुलिस के हत्थे चढ़े

ष्ह्मद्बद्वड्डठ्ठड्डद्य ड्डह्मह्मद्गह्यह्लष्ह्मद्बद्वड्डठ्ठड्डद्य ड्डह्मह्मद्गह्यह्लष्ह्मद्बद्वड्डठ्ठड्डद्य ड्डह्मह्मद्गह्यह्ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 06:02 AM (IST)
दो इनामी पुलिस के हत्थे चढ़े
दो इनामी पुलिस के हत्थे चढ़े

सीतापुर : वांछित आरोपितों के धरपकड़ अभियान में 20-20 हजार रुपये के दो इनामी मिश्रिख पुलिस के हत्थे चढ़ गए। लखीमपुर जिले के मितौली थाना क्षेत्र निवासी आरोपित डकैती व गैंगस्टर के मामले में वांछित थे। एसपी ने दोनों पर इनाम घोषित कर रखा था। ये शातिर गांव व कस्बों में किनारे बने नवनिर्मित मकानों में लूटपाट करते थे। शातिरों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

एसपी महेंद्र प्रताप चौहान, सीओ सिटी योगेंद्र सिंह, सीओ मिश्रिख अभय प्रताप मल्ल की अगुवाई में क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दो फरार आरोपितों दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस की गिरफ्त में आए अरुण कुमार व राकेश कुमार पुत्रगण राम किशोर निवासी गांव मुरासा थाना मितौली जिला लखीमपुर खीरी डकैती व पुलिस मुठभेड़ में फरार थे। इन अभियुक्तों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पहले चिह्नित करते मकान, फिर करते वारदात

पुलिस का कहना है कि, इस गैंग के सदस्य गांव व कस्बे की रेकी करते थे। नवनिर्मित मकानों को चिह्नित करते और लूट व डकैती की वारदात को अंजाम देते थे। इस दौरान घरवालों के सभी मोबाइल भी अपने साथ ले जाते, जिससे वह पुलिस को सूचना न दे सकें।

अभियान में शामिल रहे ये पुलिसकर्मी

इनामी शातिरों को दबोचने में कोतवाली प्रभारी मिश्रिख इंद्रजीत सिंह, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक विजय वीर सिंह सिरोही, कांस्टेबल रवि वर्मा, उमेश मिश्र, आनंद, अनुराग पांडेय, अशोक कुमार सहित मिश्रिख में तैनात एसआइ जीतेंद्र सिंह, कांस्टेबल जयप्रताप सिंह, आकाश कुमार, शिवम सोरन शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी