शनिवार को जिले में 19 स्थलों पर लगेगा कोरोना का टीका

शनिवार से जिले में कोरोना का टीका लगना शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 11:05 PM (IST)
शनिवार को जिले में 19 स्थलों पर लगेगा कोरोना का टीका
शनिवार को जिले में 19 स्थलों पर लगेगा कोरोना का टीका

सीतापुर : शनिवार से जिले में कोरोना का टीका लगना शुरू हो जाएगा। 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का राष्ट्रीय लांच होगा और उसी दिन लाभार्थियों व स्टाफ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण दिखाया-सुनाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर नेट कनेक्टिविटी और एलईडी की व्यवस्था की जा रही है। टीकाकरण के पहले दिन जिले में 19 स्थलों पर टीका लगाया जाएगा। प्रत्येक स्थल पर एक-एक ही सत्र पहले दिन होगा। इसमें जिला महिला अस्पताल, अटरिया का हिद मेडिकल कॉलेज, आंख अस्पताल व सभी सीएचसी (कसमंडा, बिसवां व रामपुर मथुरा को छोड़कर) पर टीकाकरण होगा। पहले दिन के कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी प्लान बना रहे हैं। फोटो आइडी व आधार कार्ड लाना जरूरी

एसीएमओ डॉ. पीके सिंह ने बताया, प्रथम राउंड में मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ का टीकाकरण होना है। इसमें करीब 16,500 लाभार्थियों को सूचीबद्ध कर उनका डाटा ऑनलाइन किया गया है। बताया, टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। इसलिए प्रत्येक लाभार्थी को अपनी फोटो आइडी व आधार कार्ड लाना जरूरी किया गया है। लाभार्थी टीकाकरण स्थल पर बिना मास्क धारण किए नहीं प्रवेश करेंगे और वेटिग रूम में भी आपस में दो गज की दूरी बनाए रखेंगे। टीका के बाद दिक्कत हो तो करें संपर्क

ऑब्जरवेशन रूम में टीकाकरण के बाद लाभार्थी में प्रतिकूल प्रभाव देखने को उसे करीब आधे घंटे तक बैठाया जाएगा। यदि लाभार्थी को कोई दिक्कत होती है तो उसे तुरंत टेकअप किया जाएगा। नहीं तो उसे संबंधित मेडिकल ऑफीसर का मोबाइल नंबर देकर जाने दिया जाएगा।

प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर रहेगी व्यवस्था

मुख्य द्वार पर वैक्सीनेटर अफसर प्रथम कांस्टेबल रहेगा, जो लाभार्थी की उसकी फोटो आइडी व आधार कार्ड से मिलान करेगा।

- वैक्सीनेटर अफसर द्वितीय वेरीफायर होगा, जो ऑनलाइन पोर्टल पर लाभार्थी का सत्यापन करेगा।

- वैक्सीनेटर एएनएम रहेगी, जो लाभार्थी की थर्मल स्क्रीनिग व हाथ सैनिटाइज कराएगी।

- वैक्सीनेटर अफसर तृतीय व चतुर्थ आब्जरवेशन रूम में रहेंगे। वैक्सीनेटर अफसर तृतीय में आशा या आंगनबाड़ी व चतुर्थ में होमगार्ड।

- सहायक रहेगा, ये एएनएम या स्टाफ नर्स होगी जो टीकाकरण करेगी। वैक्सीन को चाहिए निजी वाहन

फिलहाल जिले में स्वास्थ्य अधिकारियों के पास वैक्सीन ढोने वाला एक ही वाहन है। ऐसे में जाहिर है कि टीकाकरण स्थल पर वैक्सीन ले जाने को निजी वाहन जुटाने होंगे।

chat bot
आपका साथी