स्वास्थ्य सेवाओं में जगी सुधार की आस

सीतापुर : वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए आम बजट के बाद जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Feb 2018 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 01 Feb 2018 09:58 PM (IST)
स्वास्थ्य सेवाओं में जगी सुधार की आस
स्वास्थ्य सेवाओं में जगी सुधार की आस

सीतापुर : वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए आम बजट के बाद जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की आस जगी है। वित्त मंत्री ने मध्यम व गरीब परिवारों को नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराने और ग्रामीण स्तर पर इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नए स्वास्थ्य केंद्र बनाने का जिक्र किया है। इसके अलाव स्वास्थ्य बीमा योजना, टीबी मरीजों को मदद समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

बजट में स्वास्थ्य सेवाओं को गंभीरता से लिया है। जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराने का सरकार ने लक्ष्य तय किया है। इसके अलावा अस्पतालों की कमी को दूर करने का भी संकल्प लिया है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना की जाएगी। टीबी मरीजों के लिए हर माह पांच सौ रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी। गरीबों को इलाज के लिए धनाभाव न हो, इसके लिए नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम लांच कर 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभांवित किया जाएगा। इससे जिले के गरीब परिवार भी बड़ी संख्या में लाभांवित होंगे। हालांकि इसका लाभ आम जनता तक कैसे पहुंचेगा, यह तो बाद में ही स्पष्ट होगा, लेकिन इतना जरूर है कि कहीं न कहीं स्वास्थ्य सेवाओं में आम बजट से सुधार की आस जागी है।

chat bot
आपका साथी