तिहरे हत्याकांड पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन, एसपी को हटाने की मांग

व्यवसायी सुनील जायसवाल, उनकी पत्नी व पुत्र की निर्मम हत्या के बाद गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेसी नेता जितिन प्रसाद उनके घर पहुंचे।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Thu, 08 Jun 2017 05:57 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jun 2017 07:27 PM (IST)
तिहरे हत्याकांड पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन, एसपी को हटाने की मांग
तिहरे हत्याकांड पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन, एसपी को हटाने की मांग

सीतापुर (जेएनएन)। व्यवसायी सुनील जायसवाल, उनकी पत्नी व पुत्र की निर्मम हत्या के बाद आज पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेसी नेता जितिन प्रसाद उनके घर पहुंचे। पूर्व मंत्री ने व्यवसायी की बेटियों और परिवार के तमाम लोगों मुलाकात की। उन्होंने परिवारीजन से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने पीडि़त परिवार को हर मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी हासिल की। इसके बाद कहा कि डीएम-एसपी आवास व शहर कोतवाली से चंद दूरी पर वारदात चिंता का विषय है। शहर में लोग धड़ल्ले से अवैध असलहे लेकर घूम रहे हैं लेकिन पुलिस की नजर उनपर नहीं पड़ती है। इस घटना के बाद से जिले के व्यवसाइयों में भय का माहौल है। सूबे के मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था सुधारने के निर्देश दे रहे हैं, लेकिन शायद पुलिस उनके निर्देशों को गंभीरता से नहीं ले रही है। इसके लिए एसपी, सीओ और कोतवाल को तत्काल हटाया जाना चाहिए।

तस्वीरों में देखें-तिहरे हत्याकांड को लेकर सीतापुर आंदोलित, बाजार बंद

मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा

पूर्व मंत्री ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि यह घटना सूबे की लचर कानून व्यवस्था की व्यवस्था की पोल खोल रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा और मांग की जाएगी कि व्यवसाइयों को शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराए जाए, ताकि वे अपनी रक्षा स्वयं कर सकें। पूर्व मंत्री ने शासन प्रशासन से मांग की है कि घटना का अनावरण 24 घंटे में करा लिया जाए। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर इसके बुरे परिणाम होंगे। इस मौके पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सदस्य अनुसुईया शर्मा, पूर्व एमएलसी हरीश बाजपेयी, जिलाध्यक्ष विनीत दीक्षित, विजयनाथ अवस्थी, उत्कर्ष अवस्थी, फरहत बेग सनी, दिनेश अग्रवाल, गोपाल टंडन, रामदयाल अवस्थी समेत तमाम लोगों की मौजूदगी रही। 

यह भी पढ़ें: छात्र सभा नेताओं ने दिखाए योगी आदित्यनाथ को काले झंडे

अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने जाना हाल 

बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में व्यवसायी के घर पहुंचा। यहां अधिवक्ताओं ने पीडि़त परिवार को आश्वासन दिया कि जिले के अधिवक्ता उनके परिवार के साथ हैं। परिवार की सुरक्षा व हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष गिरीश मिश्रा, कुलदीप पांडेय समेत अन्य की मौजूदगी रही। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता व विधायक अजय कुमार लल्लू शुक्रवार को सीतापुर पहुंचेंगे। यहां वह व्यवसायी के परिवारीजन से मुलाकात करेंगे और पूरे घटनाक्रम से रूबरे होंगे। 

यह भी पढ़ें: इटावा में मां के सामने ही बेटी को निगल गया मगरमच्छ

एसपी, सीओ और कोतवाल को हटाए सरकार 

पूर्व गृह राज्यमंत्री ने कहा कि ईमानदार छवि वाली केंद्र व राज्य सरकार में अपराधों का न रुक पाना यह साबित करता है कि विगत सरकारों के समय की प्रशासनिक कार्यनीति अभी प्रभावी है। बड़ी से बड़ी हिंसक घटनाएं होने पर प्रशासनतंत्र मात्र चक-चक कर और जांच पड़ताल का कोरम पूरा कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेता है। प्रशासन तंत्र का कोई अंग अपने सुधार नहीं ला पा रहे हैं। जहां पुराने लूटखोर अधिकारी अपनी कार्यनीति और नियत में बदलाव नहीं चाहते हैं, वहीं नेता जो अपराधों की छाया में सत्ता का मजा पाए हैं, वह भी इस आग को बुझाना नहीं चाहते हैं। सीतापुर शहर के सिविल लाइन में व्यापारी, उसकी पत्नी व बेटे की लूट के बाद हत्या की समूचा प्रदेश दु:खी है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पुलिस अधीक्षक, सीओ, कोतवाली व कोतवाली में तैनात पूरे अमले को हटा दें और ऐसी घटनाएं होने की सजा बर्खास्तगी हो। 

chat bot
आपका साथी