वार्षिकोत्सव में मेधावी पुरस्कृत

ड्डठ्ठठ्ठह्व1ड्डद्य द्घह्वठ्ठष्ह्लद्बश्रठ्ठड्डठ्ठठ्ठह्व1ड्डद्य द्घह्वठ्ठष्ह्लद्बश्रठ्ठड्डठ्ठठ्ठह्व1ड्डद्य द्घह्वठ्ठष्ह्लद्बश्रठ्ठड्डठ्ठठ्ठह्व1ड्डद्य द्घह्वठ्ठष्ह्लद्बश्रठ्ठड्डठ्ठठ्ठह्व1ड्डद्य द्घह्वठ्ठष्ह्लद्बश्रठ्ठड्डठ्ठठ्ठह्व1ड्डद्य द्घह्वठ्ठष्ह्लद्बश्रठ्ठ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Mar 2019 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2019 10:51 PM (IST)
वार्षिकोत्सव में मेधावी पुरस्कृत
वार्षिकोत्सव में मेधावी पुरस्कृत

अटरिया (सीतापुर) : एसआरके पब्लिक इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि आइपीएस अधिकारी कमल सक्सेना ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास अवश्य होना चाहिए। यह विकास विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ही संभव है। उन्होंने प्रबंधन से ग्रामीण क्षेत्र में बाल विवाह जैसी कुरीतियों को दूर करने में योगदान के लिए प्रयासों पर जोर दिया। स्मिता सक्सेना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में बच्चों का आत्मविश्वास और अनुशासन बहुत ही बेहतरीन है। ग्रामीण क्षेत्र में असीमित प्रतिभाएं हैं। उनको मौका देने की जरूरत है। इस मौके पर बच्चों ने नृत्य, नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया। कक्षा नौ में मुकेश व कक्षा ग्यारह में शुभी को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। अन्य मेधावी बच्चों को भी पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। निदेशिक सीमा मोहन, प्रधानाचार्य वीके त्रिपाठी, प्रदीप शर्मा, सूर्य प्रकाश अवस्थी ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी