बात न बनी तो सीएम को बताएंगे मामला

सीतापुर : पुलिस अधिवक्ता विवाद को लेकर शनिवार को भी अधिवक्ता आंदोलनरत रहे। वकीलों ने पैदल मार्च किया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:37 PM (IST)
बात न बनी तो सीएम को बताएंगे मामला
बात न बनी तो सीएम को बताएंगे मामला

सीतापुर : पुलिस अधिवक्ता विवाद को लेकर शनिवार को भी अधिवक्ता आंदोलनरत रहे। वकीलों ने पैदल मार्च किया। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। अधिवक्ताओं ने बार से भाजपा कार्यालय तक पैदल मार्च किया। इस दौरान स्वर्गीय राजेंद्र गुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और न्याय मांगा। अधिवक्ताओं ने पहले बार में बैठक की। जिसके बाद कार्यकारी अध्यक्ष आशीष मिश्रा व महासचिव राममोहन पांडेय के नेतृत्व में सड़क पर उतरे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने नारा बुलंद किया कि हमारी भी सुनो। अधिवक्ताओं के अचानक सड़क पर आ जाने से प्रशासन व पुलिस अमला हरकत में आ गया। आनन फानन बड़ी संख्या में पुलिस बल लालबाग चौराहे पर मुस्तैद हो गया। अधिवक्ता जब वापस लौटे, तब जाकर स्थित सामान्य हो सकी। इधर बार में कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि 23 नवंबर तक हल न निकलने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर ब्रजेंद्र पांडेय, कुलदीप पांडेय, ललित मोहन शुक्ला, शिवबरन लाल यादव आदि मौजूद थे।

अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचा। सांसद राजेश वर्मा, विधायक ज्ञान तिवारी, सुनील वर्मा, महेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, जिला प्रभारी दिनेश तिवारी के साथ बैठक की। इस बैठक में अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रखकर न्याय की मांग की। अधिवक्ताओं ने अफसरों के तबादले की मांग रखी तो जनप्रतिनिधियों ने कहा पहले हम इन्हीं से विवाद सुलझाने का प्रयास करेंगे। अगर बात नहीं बनी तो मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। इस मामले का जल्द पटाक्षेप किया जाएगा। इस मौके पर अधिवक्ता आनंद माधव अवस्थी, रामगोपाल अवस्थी, शिवदत्त शुक्ला, गिरीश चंद्र मिश्रा, मुकुल मिश्रा आदि मौजूद थे। उधर कांग्रेस के पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद ने भी अधिवक्ताओं को समर्थन देने की बात कही है। उन्होंने जेल में निरुद्ध अधिवक्ता चंद्रभाल गुप्ता की पत्नी उमा देवी व परिजनों से मुलाकात भी की।

chat bot
आपका साथी