जारी रही अधिवक्ताओं की हड़ताल

सीतापुर : तहसील में अधिवक्ताओं की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:19 PM (IST)
जारी रही अधिवक्ताओं की हड़ताल
जारी रही अधिवक्ताओं की हड़ताल

सीतापुर : तहसील में अधिवक्ताओं की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल सक्सेना ने बताया कि अगली बैठक 22 सितंबर को बार सभागार में होगी। वहीं कोतवाली पुलिस ने दूसरे पक्ष की ओर से दर्ज मुकदमे में अधिवक्ताओं के नाम जांच में निकालने तथा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करते हुए बिसवां बार एसोसिएशन को पत्र भेजा है। अधिवक्ताओं की लंबे अंतराल से चल रही कलमबंद हड़ताल के चलते न्यायालय में आने वाले वादकारियों को निराशा हाथ लग रही है। अधिवक्ताओं के विरोध में सब रजिस्ट्रार ऑफिस में कामकाज ठप चल रहा है। जिससे रजिस्ट्री पूरी तरह से बंद हैं। सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। इस दौरान मनोज गुप्ता, केसी वर्मा, नईम अंसारी, वीरेंद्र शुक्ला, राज किशोर मिश्रा, मदन मोहन सक्सेना, सुशील शुक्ला, उमर अंसारी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी