ई-चौपाल में गंदगी मुक्त भारत की नसीहत

सात दिवसीय गंदगी मुक्त भारत अभियान का आगाज। अधिकारियों को किया गया सतर्क।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:12 AM (IST)
ई-चौपाल में गंदगी मुक्त भारत की नसीहत
ई-चौपाल में गंदगी मुक्त भारत की नसीहत

सीतापुर : ये पहला मौका था, जब जिले के सभी विकास खंडों में प्रधानों, पंचायत सचिव व अधिकारियों की चौपाल को डीएम अखिलेश तिवारी एक साथ संबोधित कर रहे थे। साफ-सफाई को लेकर सवाल पूछे जा रहे थे और जरूरी निर्देश भी दिए जा रहे थे। सभी ब्लाकों में एक साथ प्रधानों और सेक्रेटरी को जरूरी निर्देश का जरिया बना ई-चौपाल।

ई-चौपाल के माध्यम से डीएम ने एनआइसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से सभी प्रधानों और ब्लॉक के जिम्मेदारों से बात की। ई-चौपाल का आयोजन 15 अगस्त तक चलने वाले साप्ताहिक गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत किया गया। सात दिनों तक चलने वाले अभियान की रूपरेखा पूर्व में ही तय की जा चुकी है। अभियान का आगाज ई-चौपाल से किया गया। सीडीओ संदीप कुमार ने भी प्रधानों और पंचायत सचिवों को जरूरी निर्देश दिए। बता दें कि, स्वतंत्रता दिवस को लेकर आठ से 15 अगस्त तक गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाए जाने का निर्देश जारी किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन निदेशालय ने प्रतिदिन कराए जाने वाले कार्यक्रमों की सूची भी भेजी है। सप्ताह के सातों दिन स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम कराए जाएंगे। शनिवार से जिसकी शुरुआत हो गई है। ई-चौपाल में एडीपीआरओ इंद्र नारायण सिंह सहित सभी ब्लाकों के बीडीओ ने भी भाग लिया।

chat bot
आपका साथी