रोड होल्डअप कर 4.85 लाख लूटे

सीतापुर : बहराइच से बकरा बेचकर वापस लौट रहे व्यापारियों के वाहन को बदमाशों ने रोड होल्डअप कर रोक लिय

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 09:13 AM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 09:13 AM (IST)
रोड होल्डअप कर 4.85 लाख लूटे

सीतापुर : बहराइच से बकरा बेचकर वापस लौट रहे व्यापारियों के वाहन को बदमाशों ने रोड होल्डअप कर रोक लिया। इसके बाद असलहाधारी बदमाशों ने तीन व्यापारियों के पास रखे करीब 4.85 लाख रुपये नकद व चार मोबाइल लूट लिए। व्यवसायियों के विरोध किए जाने पर बदमाशों ने उनकी पिटाई कर दी। सूचना पर एसपी राजेश कृष्ण, एएसपी उत्तरी हरदयाल सिंह व तालगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

सकरन थाना क्षेत्र के महाराजनगर निवासी इरफान पुत्र अब्दुल हमीद, तालगांव के शेखपुर निवासी शाहिद व धरमपुर निवासी सलीम पुत्र मो. सफी बकरा व्यवसायी हैं। रविवार को तीनों व्यापारी अपने बकरों को बेचने के लिए पिकअप वाहन से चालक राजेश निवासी जमालपुर के साथ बहराइच में लगने वाली पशु बाजार गए हुए थे। जहां से सभी लोग पिकअप वाहन से देररात सीतापुर की ओर लौट रहे थे। इन व्यवसायियों के पास करीब 4 लाख 85 हजार रुपये थे। रास्ते में तालगांव इलाके में लहरपुर-बिसवां मार्ग पर बहादुरपुर पुलिया पर पुआल लगा देखकर व्यवसायियों ने वाहन रोक दिया। जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक करीब आधा दर्जन असलहाधारी बदमाशों ने घेर लिया। बदमाशों ने व्यापारियों के पास रखी नकदी व चार मोबाइल लूट लिए। इस दौरान बदमाशों ने विरोध होता देखकर व्यवसायियों की पिटाई भी कर दी। पीड़ितों ने थाने पर पहुंचकर सूचना दी। पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्ण, एएसपी उत्तरी हरदयाल सिंह व सीओ लहरपुर सुबोध जायसवाल भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

'तालगांव में हुई घटना की जानकारी मिली है। पीड़ितों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए तालगांव पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम को लगाया गया है। लूट के आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

- राजेश कृष्ण, एसपी'

chat bot
आपका साथी