हल्की बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम

सीतापुर : शनिवार सुबह आसमान पर छाई काली घटाएं, हल्की बारिश और ठंडी हवा के झोकों ने लोगों को तपिश और

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 10:20 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 10:20 PM (IST)
हल्की बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम
हल्की बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम

सीतापुर : शनिवार सुबह आसमान पर छाई काली घटाएं, हल्की बारिश और ठंडी हवा के झोकों ने लोगों को तपिश और उमस से राहत दी है। बीते कई दिनों से मौसम का मिजाज बेहद गर्म होने से लोग गर्मी और उमस से परेशान होने लगे थे। एकाएक हुई हल्की बारिश से मौसम भी सुहाना हो गया है, लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है। इस बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। बारिश से किसानों ने खरीफ की फसल के लिए बोआई की तैयारियां तेज कर दी हैं। इससे अब उन्हें खेतों की जुताई के लिए पलेवा करने की जरूरत नहीं होगी। इस हल्की बारिश ने खेतों में लगी गन्ना व मेंथा की फसलों को नव जीवन प्रदान किया है। किसानों को इस बात की खुशी है कि हल्की बारिश के बाद अब उन्हें अपने खेतों की ¨सचाई नहीं करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी