अंतिम दिन आज, कहां खपेंगे 1.37 अरब

सीतापुर : चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 आज पूरा हो रहा है और आज का दिन विभागीय अफसरों के सामने 1.37 अरब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Mar 2017 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 30 Mar 2017 09:58 PM (IST)
अंतिम दिन आज, कहां खपेंगे 1.37 अरब
अंतिम दिन आज, कहां खपेंगे 1.37 अरब

सीतापुर : चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 आज पूरा हो रहा है और आज का दिन विभागीय अफसरों के सामने 1.37 अरब रुपये खर्च करना चुनौती बना हुआ है। यदि यह पैसा वह खर्च नहीं कर पाते हैं तो लैप्स हो जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि अफसर यह पैसा खपाते हैं तो कहां!

गुरुवार को कोषागार कार्यालय में सन्नाटा था। वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विभागों से आने वाले बिलों की संख्या नाम मात्र बची है। आज मात्र डेढ़ से 200 बिल आए हैं। वैसे चालू माह के अन्य दिनों में 800 से लेकर 1500 तक की संख्या में बिल विभागों से प्राप्त हुए हैं। इस समय सर्वाधिक अवशेष बजट वाले विभागों में पंचायत राज, बेसिक शिक्षा विभाग, पुलिस अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीएमओ, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग शामिल हैं। इसी तरह 75 विभाग व अधिकारी मिलाकर कुल 1.37 अरब रुपये से अधिक पैसा डंप है। जिसके देयक बिल आहरण-वितरण अधिकारियों द्वारा कोषागार कार्यालय में प्रस्तुत करने बाकी हैं।

chat bot
आपका साथी