पेट्रोल पंपकर्मियों से तीन लाख 22 हजार लूटे

सीतापुर : सिधौली-मिश्रिख मार्ग पर दिनदहाड़े बाइक सवार चार हथियारबंद लुटेरों ने पेट्रोल पंप कर्मियों स

By Edited By: Publish:Fri, 26 Aug 2016 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2016 10:42 PM (IST)
पेट्रोल पंपकर्मियों से तीन लाख 22 हजार लूटे

सीतापुर : सिधौली-मिश्रिख मार्ग पर दिनदहाड़े बाइक सवार चार हथियारबंद लुटेरों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से तीन लाख 22 हजार रुपये लूट लिए। संदना इलाके में शुक्रवार सुबह लुटेरों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब बाइक सवार पंप का मुनीम व सेल्समैन रुपये इलाहाबाद बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे। सरेराह लूट की दुस्साहसिक वारदात की सूचना पाकर एसपी, एएसपी, सीओ मिश्रिख समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। लुटेरों की तलाश में पुलिस ने कां¨बग की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका है।

संदना थाना क्षेत्र में डगरहा आश्रम के पास संदना फी¨लग स्टेशन नाम से पेट्रोल पंप है। पंप पर मुनीम सर्वेश अवस्थी पुत्र ओमप्रकाश निवासी कोरैना थाना संदना तथा सेल्समैन दीपक पुत्र शिव कुमार निवासी जरिगवां थाना मिश्रिख काम करते हैं। शुक्रवार सुबह संदना स्थित इलाहाबाद बैंक में तीन लाख 22 हजार रुपये जमा करने मोटरसाइकिल से जा रहे थे। पंप से पांच सौ मीटर आगे ही यह लोग पहुंचे थे तभी पीछे से पल्सर व पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सवार चार लुटेरों ने असलहा दिखाकर इन्हें रोक लिया। लुटेरों ने मोटरसाइकिल की डिग्गी तोड़कर उसमें रुपयों से भरी बैग लूटकर हवा में असलहा लहराते हुए वापस मिश्रिख की तरफ फरार हो गए। सर्वेश अवस्थी ने इसकी सूचना संदना पुलिस को दी। दिनदहाड़े हुई दुस्साहसिक वारदात की जानकारी पाकर एसपी सौमित्र यादव, एएसपी दक्षिणी सुभाष चंद्र गंगवार, सीओ मिश्रिख कपिल कुमार व संदना पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी के निर्देश पर कई थानों की पुलिस ने चे¨कग व कां¨बग भी कराई लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका। सर्वेश अवस्थी की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 394 के तहत अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

-''पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से हुई लूट के मामले में अभियोग दर्ज करके लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही लुटेरों को पकड़कर घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।''

-सुभाष चंद्र गंगवार, एएसपी साउथ

chat bot
आपका साथी