6843 लाभार्थियों के शौचालय निर्माण को भेजा पैसा

सीतापुर : चयनित लाभार्थियों के शौचालय निर्माण कराने के लिए जिला स्वच्छता समिति के अनुमोदन के उपरांत

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 10:21 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 10:21 PM (IST)
6843 लाभार्थियों के शौचालय निर्माण को भेजा पैसा

सीतापुर : चयनित लाभार्थियों के शौचालय निर्माण कराने के लिए जिला स्वच्छता समिति के अनुमोदन के उपरांत पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायतों के बैंक खातों में धनराशि भेज दी है। यह पैसा चालू वित्तीय वर्ष के लोहिया गांव, राज्य पोषण मिशन में गोद लिए गए गांव और इंदिरा आवास से संबंधित लाभार्थियों के शौचालयों के लिए भेजा गया है। साथ ही स्वच्छता समिति ने संबंधित ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि अधिकतम 15 जुलाई तक ग्राम पंचायतें शौचालय निर्माण कराकर डीपीआरओ कार्यालय में डिजिटल डायरी उपलब्ध कराएंगी।

डीपीआरओ तुलसीराम ने बताया कि जिला स्वच्छता समिति के अनुमोदन के उपरांत शौचालय निर्माण के लिए ग्राम पंचायतों के ग्राम निधि-6 के खाते में बीते दिन गुरुवार को पैसा भेजा गया है। इसमें चालू वर्ष के लोहिया गांव के 2565 लाभार्थियों के लिए 12 हजार रुपये की दर से संबंधित ग्राम पंचायतों के खातों में पैसा स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने बताया कि चालू वर्ष के कुल 42 लोहिया गांवों में 5076 लाभार्थियों के शौचालय निर्मित कराए जाने हैं, जिनमें 2565 लोगों के शौचालय निर्माण के लिए ग्रामों को धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। शेष लाभार्थियों के लिए ग्रामों को विभाग को धनावंटन होने के बाद धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह राज्य पोषण मिशन के तहत विभिन्न अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए ग्रामों के 1037 लाभार्थियों के शौचालय निर्माण के लिए दूसरी एवं अंतिम किस्त की धनराशि ग्राम पंचायतों के खाते में भेज दी गई है। दूसरी किस्त का पैसा 6 हजार रुपये की दर से भेजा गया है। डीपीआरओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में निर्मित किए गए पात्रों के इंदिरा आवास के साथ ही शौचालय निर्माण के लिए कुल 3241 लाभार्थियों के लिए भी दूसरी किस्त का पैसा संबंधित लोहिया गांवों को उपलब्ध कराया गया है। इस तरह कुल 6843 लाभार्थियों के शौचालयों का निर्माण कार्य के लिए ग्राम पंचायतों को धनराशि उपलब्ध करा दी गई है।

chat bot
आपका साथी