जाम व तोड़फोड़ के मामले में ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज

हरगांव (सीतापुर) : थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सीता

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 12:05 AM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 12:05 AM (IST)
जाम व तोड़फोड़ के मामले में ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज

हरगांव (सीतापुर) : थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सीतापुर-लखीमपुर मार्ग अवरुद्ध कर वाहनों में तोड़फोड़ किए जाने के मामले में पुलिस ने ग्रामीणों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है एवं तीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उधर, अधिकारियों को जाम हटवाने के लिए तीन घंटों की मशक्कत करनी पड़ी।

बता दें कि हरगांव इलाके में सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर केसरुवा गांव के निकट बाजार से लौट रहे नयागांव निवासी सुनील कुमार पुत्र परवन को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। दुर्घटना की सूचना दिए जाने के बावजूद काफी देर तक पुलिस के न पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग पर ईट-पत्थर रखकर जाम लगा दी थी। देखते ही देखते मौके पर वाहनों की लंबी कतारें खड़ी हो गई। आक्रोशित भीड़ ने रोडवेज की अनुबंधित बस संख्या यूपी 31 टी 2926 में जमकर तोड़फोड़ की, जिसमें चालक मिथलेश गिरि पुत्र बाबू राम गिरि निवासी बहादुर नगर थाना कोतवाली लखीमपुर खीरी चोटिल हो गया। तकरीबन एक घंटे बाद एसडीएम सदर शेरी, सीओ सदर उमाशंकर ¨सह, नायब तहसीलदार रोहित आर्य, कोतवाल लहरपुर विनय गौतम, एसओ हरगांव रमेश चंद्र यादव कई थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को मृतक के परिवारीजन को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक मदद व विधवा पेंशन योजना का लाभ दिलाए जाने का आश्वासन देकर तकरीबन तीन घंटे की मशक्कत के बाद जाम हटवाया था। इस जाम के कारण एकतरफ जहां राहगीरों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं रोडवेज बस में तोड़फोड़ होने से यात्रियों को भटकने के लिए विवश होना पड़ा। थानाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने बताया कि दस नामजद व एक सैकड़ा अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध जाम लगाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने नयागांव निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र रामचंद्र, राजेंद्र कुमार पुत्र रामविलास व रामू पुत्र दीनानाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी