मरम्मत की बाट जोह रहीं दर्जनों सड़कें .

सीतापुर : शासन-प्रशासन की उदासीनता के चलते तहसील क्षेत्र की दर्जनों सड़कें वर्षो से मरम्मत की बाट जो

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 09:29 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 09:29 PM (IST)
मरम्मत की बाट जोह रहीं दर्जनों सड़कें .

सीतापुर : शासन-प्रशासन की उदासीनता के चलते तहसील क्षेत्र की दर्जनों सड़कें वर्षो से मरम्मत की बाट जोह रही हैं। कुछ सड़कें तो इतनी जर्जर है कि राहगीरों को पैदल चलना भी मुहाल है। टूटी व

खराब सड़कों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं भी होती है। क्षेत्र के नागरिकों ने जर्जर सड़कों की मरम्मत कराये जाने की मांग प्रशासन से की। तहसील क्षेत्र में मीरानगर बाराबंकी जनपद के सेलुहामऊ तक करीब चार किलोमीटर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इसी प्रकार तुतुहीपुर से बजेहरा तथा खरिका से बजेहरा जाने वाला मार्ग, चीनी मिल से बाबूपुर मार्ग, बाबूपुर से सोहरिया, बांसुरा से भगवतीपुर तथा कटुआ घाट से पारा रमनगरा, रामपुर मथुरा से गोंडा देवरिया, सरैंया से लौना होकर जाने वाला संपर्क मार्ग, लौना से रामपुर कलां संपर्क मार्ग, रामपुर कलां से कुंवरगड्डी, टेड़वा, बेहमा संपर्क मार्ग, बेहमा से भरथर-पहाड़ापुर मार्ग, इनइतापुर से महुआडाड़ा संपर्क मार्ग, हाजीपुर से दिबियापुर संपर्क मार्ग, हाजीपुर से नीबा-जंहगीराबाद संपर्क मार्ग, पोखराकलां से लोनियनपुरवा-घरथरी, धरमपुर संपर्क मार्ग, पोखराकलां से सोसा-बनवीरपुर संपर्क मार्ग, सेमरी से बिलौली नानकारी संपर्क मार्ग, कंधईपुरवा से लच्छीपुर-शाहपुर संपर्क मार्ग, सरैया बाजार से सद्दूपुर महरिया-रमुआपुर संपर्क मार्ग, बिलौली बाजार से बजेहरा होकर जाने वाला सदरपुर संपर्क मार्ग, सदरपुर से रमुआपुर भिनैनी होकर जाने वाला बिसवां मार्ग, हाजीपुर, धरमपुर, पोखराकलां आदि संपर्क मार्गाे की हालत बहुत ही दयनीय है। गोण्डा-देवरिया, भगौतीपुर, मीरानगर, बाबूपुर आदि महत्वपूर्ण जर्जर सड़कों की मरम्मत बीते कई वर्षो से न होने से क्षेत्रवासियों को जहां कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है, वहीं जरूरी काम से आने-जाने वालों को मार्ग पर चलना दूभर हो रहा है। ललित श्रीवास्तव, अशोक कुमार, डॉ. पीसी यादव, राकेश ¨सह, रमेश प्रजापति, अतीश वर्मा, भूपेन्द्र जैन, राम चंद्र वर्मा, राम किशुन चौहान, गया प्रसाद, अवधेश सोनी, जुबेर अहमद, राधेश्याम बड़कन्ना आदि ने क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।

chat bot
आपका साथी