मतदान केंद्र पर अराजकता फैलाना पड़ा महंगा

पिसावां (सीतापुर) : पिसावां थाना क्षेत्र में मतदान केंद्र पर अराजकता फैलाना एक युवक को महंगा पड़ गया।

By Edited By: Publish:Tue, 13 Oct 2015 11:46 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2015 11:46 PM (IST)
मतदान केंद्र पर अराजकता फैलाना पड़ा महंगा

पिसावां (सीतापुर) : पिसावां थाना क्षेत्र में मतदान केंद्र पर अराजकता फैलाना एक युवक को महंगा पड़ गया। पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

विकास खंड ऐलिया के पिपरी सादीपुर गांव में मतदान प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान गांव का ही मोहित शुक्ला मतदान केंद्र पर पहुंच गया। मोहित ने पहले तो केंद्र से 100 नंबर पर फोन कर फर्जी मतदान की सूचना देकर सुरक्षा कर्मियों को गुमराह करने का प्रयास किया। बाद में पीठासीन अधिकारी के दस्तखत कर मतदान अभिकर्ता का फर्जी पास बनाया। इसकी जानकारी होने पर पीठासीन अधिकारी दिनेश कुमार वर्मा ने पास को फर्जी बताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी