सीतापुर और हरदोई से चोरी की गई सात मोटर साइकिलें बरामद

सीतापुर : जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने के अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्र

By Edited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 10:06 PM (IST)
सीतापुर और हरदोई से चोरी की गई सात मोटर साइकिलें बरामद

सीतापुर : जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने के अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में महोली क्षेत्र में कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर चोरी की सात मोटर साइकिलें बरामद की और और तीन लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

पुलिस लाइन सभागार में एएसपी जयप्रकाश ¨सह ने बताया कि टीम ने सोमवार को नेरी-पिसावां मार्ग पर रेलवे क्रा¨सग के निकट से मीन मोटर साइकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान सुशील कुमार पुत्र रामलाल निवासी फत्तेपुर हरैया महोली, शोभित तिवारी उर्फ दिव्यांजल तिवारी पुत्र राकेश उर्फ मनोज तिवारी निवासी साखिन गोपालपुर टाड़ा टड़ियावा हरदोई, विजय कुमार पुत्र कढ़लिेराम निवासी कोल्हौरा महोली के रूप में हुई। इन तीन मोटर साइकिलों के अलावा उनके कब्जे से चार अन्य मोटर साइकिलें बरामद हुई। पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि वह लोग सीतापुर और हरदोई से मोटर साइकिलें चोरी करते थे। बाद में हरदोई से फर्जी दस्तावेज बनाकर वाहनों को बेच देते थे। पुलिस गैंग के सरगना राकेश उर्फ मनोज तिवारी निवासी हाता महमूदपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। एसपी कवीन्द्र प्रताप ¨सह ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये नकद का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

chat bot
आपका साथी