70 मामलों को मौके पर निपटाया दिलाई सूचना

सीतापुर : राज्य सूचना आयुक्त अर¨वद ¨सह बिष्ट ने जनपद में आकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कैंप कि

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 12:20 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 12:20 AM (IST)
70 मामलों को मौके पर निपटाया दिलाई सूचना

सीतापुर : राज्य सूचना आयुक्त अर¨वद ¨सह बिष्ट ने जनपद में आकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कैंप किया। इस कैंप में आयुक्त ने कुल 81 मामलों पर सुनवाई की। इसमें 70 मामलों को मौके पर निस्तारित कराकर संबंधित आवेदकों को उनकी सूचनाएं मुहैया कराई हैं, जबकि शेष 11 मामलों के लिए गुरुवार की तारीख लगा दी है। गुरुवार को अन्य 83 मामलों के साथ ही बुधवार को लंबित रह गए 11 प्रकरणों पर भी आयुक्त सुनवाई करेंगे। बुधवार को सुनवाई के दौरान एक आवेदक के पैरोकार को आयुक्त ने जमकर फटकारा और उसे भगा दिया। इसी मामले पर उन्होंने तुरंत नगर पालिका परिषद सीतापुर के अधिशाषी अधिकारी को भी तलब किया।

राज्य सूचना आयुक्त ने अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में लंबित अपीलों पर सुनवाई शुरू कर दी थी। मालूम हो कि यह सुनवाई सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत हो रही थी। इसमें शहर के आर्यनगर मोहल्ले की भंवरी बाई जैन पत्नी पद्मचंद्र जैन की लंबित अपील पर सुनवाई के लिए पक्ष-विपक्ष दोनों की पुकार हुई। जिसमें आवेदक भंवरी बाई की तरफ से एक अन्य व्यक्ति और नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी की तरफ से कर्मी राकेश कुमार दुबे सूचना आयुक्त के सामने पेश हुए। भंवरी बाई के स्थान पर अन्य व्यक्ति देख राज्य सूचना आयुक्त नाराज हो गए, कहा कि भंवरी बाई की जगह आप कैसे आ गए। यह कहकर उस व्यक्ति को आयुक्त ने कलक्ट्रेट सभागार से भगा दिया। इसके तुरंत बाद उन्होंने पालिका कर्मी राकेश कुमार दुबे से अधिशाषी अधिकारी के उपस्थित नहीं होने का कारण पूछा और तुरंत अधिशाषी अधिकारी को तलब किया। राज्य सूचना आयुक्त के सहायक अर¨वद यादव ने बताया कि बुधवार को 81 लंबित अपीलों पर आयुक्त ने सुनवाई की है, इसमें करीब 70 मामलों का निस्तारण करा दिया है। उन्होंने बताया कि 11 मामलों पर सुनवाई के लिए गुरुवार की तारीख लगाई गई है। गुरुवार को इन 11 मामलों के साथ ही अन्य 83 लंबित अपीलों पर सुनवाई की जाएगी। इस दौरान सीडीओ रामयज्ञ मिश्र, डीडीओ डीके दोहरे, सिटी मजिस्ट्रेट के साथ ही अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी