पंचायत चुनाव व त्योहारों को लेकर सतर्क रहने के निर्देश

सीतापुर : पुलिस महानिदेशक अर¨वद कुमार जैन ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रें¨सग के जरिए अपराध समीक्षा की

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 11:41 PM (IST)
पंचायत चुनाव व त्योहारों को लेकर सतर्क रहने के निर्देश

सीतापुर : पुलिस महानिदेशक अर¨वद कुमार जैन ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रें¨सग के जरिए अपराध समीक्षा की व पंचायत चुनाव एवं आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों को लेकर पुलिस को तैयारियां करने के निर्देश दिए। डीजीपी ने निर्देश दिए कि लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण, वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी, अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। साथ ही भूमि संबंधी विवादों को चिन्हित कराकर प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से उनका तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जाए। डीजीपी ने कहा कि आगामी जून माह से त्योहारों का मौसम शुरू होने जा रहा है। ऐसे में पुलिस को सतर्क रहने की आवश्यकता है, ताकि अराजक तत्व त्योहार के मौके पर कोई गलत गतिविधि संचालित न कर सकें। इसके अलावा पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अभी से तैयारियां शुरू करना आवश्यक है। समस्त पुलिस अधीक्षक तैयारियां समय रहते पूरी कर ले और इसकी सूचना मुख्यालय को भी उपलब्ध कराई जाए। वीसी के दौरान मुख्यालय से मुख्य सचिव आलोक रंजन, प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा, आइजी कानून व्यवस्था ए. सतीश गणेश व जिले से डीएम लालबिहारी पांडेय, एसपी राजेश कृष्ण, एडीएम सर्वेश कुमार दीक्षित, एएसपी दक्षिणी सुभाष चंद्र गंगवार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी