सरकार पीड़ितों के साथ : मंत्री

महमूदाबाद (सीतापुर) : दो अप्रैल को आई तेज आंधी पानी से क्षेत्र के सिहारुखेड़ा गांव में दीवाल गिरने से

By Edited By: Publish:Fri, 17 Apr 2015 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2015 11:59 PM (IST)
सरकार पीड़ितों के साथ : मंत्री

महमूदाबाद (सीतापुर) : दो अप्रैल को आई तेज आंधी पानी से क्षेत्र के सिहारुखेड़ा गांव में दीवाल गिरने से मृत छात्रा व द¨वदापुर में गिरे छप्पर व रें¨लग में दबकर मरी वृद्धा के परिजनों को समाज कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र ¨सह वर्मा ने दैवीय आपदा व योजना की चेकें वितरित की।

समाज कल्याण राज्यमंत्री ने कहा प्रदेश सरकार पीड़ितों के साथ है। उनकी हरसंभव मदद की जा रही है। मंत्री ने सिहारुखेड़ा निवासी राजेंद्र प्रसाद को दैवीय आपदा की पांच लाख रूपये तथा द¨वदापुर निवासी तेज नरायन व गजेंद्र प्रसाद पुत्रगण प्यारेलाल की मां की मृत्यु पर कृषक बीमा योजना के ढाई-ढाई लाख रुपये की चेंके वितरित की। तहसीलदार राजेश चंद्र, लेखपाल राजकुमार पांडेय, डॉ. शफीक खां, शरद चंद्र मिश्र, सुबोध यादव, अब्दुल कयूम, सत्येंद्र ¨सह, मो. जुबेर, अब्दुल वाहिद, ओमकार नाथ, सुधाकर मिश्र, संजय शुक्ल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी