चला चक्रव्यूह अभियान, 25 हजार रुपये की हुई वसूली

सीतापुर: पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर शुक्रवार को चक्रव्यूह अभियान छोटी लाइन र

By Edited By: Publish:Fri, 17 Apr 2015 11:58 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2015 11:58 PM (IST)
चला चक्रव्यूह अभियान, 25 हजार रुपये की हुई वसूली

सीतापुर: पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर शुक्रवार को चक्रव्यूह अभियान छोटी लाइन रेलवे स्टेशन पर चलाया गया। अभियान में बिना टिकट व कई गैर कानूनी ढंग से यात्री सफर करते मिले। यात्रियों से अभियान के सदस्यों ने 35 हजार 545 रुपये बतौर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की।

शुक्रवार को सुबह आठ बजे से सायं पांच बजे तक पूर्वोत्तर रेल प्रबंधक अनूप कुमार के निर्देश पर सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे संजीव शर्मा के नेतृत्व में छोटी लाइन रेलवे स्टेशन पर चक्रव्यूह अभियान चलाया गया। अभियान में स्टेशन पर 60 यात्री बिना टिकट सफर करते मिले इनसे 17 हजार 700 रुपये की वसूली की गई। बिना बु¨कग के समान 55 मिले जिस पर 2530 रुपये की वसूली की गई। स्टेशन पर गंदगी करते हुए तीन यात्री मिले जिनसे 300 रुपये की वसूली की गई। वहीं पैसेंजर ट्रेन का टिकट लेने के बावजूद भी एक्सप्रेस ट्रेन पर चार यात्र सफर करते मिले इनसे 5015 रुपये की वसूली की गई। इस मौके पर रेल अधीक्षक अलरटेटे, सीटीआइ मुकुल शाह, रुपेश दीक्षित सहित रेलवे पुलिस के जवान मौजूद रहे।रेल अधीक्षक अलर टेटे ने बताया यह अभियान आगे भी चलेगा।

chat bot
आपका साथी