युवक की हत्या कर शव पेट्रोल छिड़ककर जलाया

सीतापुर: संदना इलाके में एक युवक की हत्या करके शव पर पेट्रोल डालकर बुरी तरह से जला दिया गया। सुबह ग

By Edited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 11:25 PM (IST)
युवक की हत्या कर शव पेट्रोल छिड़ककर जलाया

सीतापुर: संदना इलाके में एक युवक की हत्या करके शव पर पेट्रोल डालकर बुरी तरह से जला दिया गया। सुबह ग्रामीणों ने शव देख इसकी इत्तला पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। माना जा रहा है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाया गया है।

संदना थाना क्षेत्र में हथिया गांव से कुछ दूरी पर हथियापुल नाम से एक स्थान है। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने हथियापुल से सौ मीटर की दूरी पर एक युवक का शव पड़ा देखा गया। शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों ने हत्या करने के बाद शव को वहां डालकर घास-फूस से ढक दिया और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। शव बुरी तरह से जलने के कारण मृतक का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। इसी बीच किसी ग्रामीण ने बिलहरी पुलिस चौकी पर फोन करके घटना की जानकारी दे दी। पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर नीले रंग की जीन्स और फिरोजी कलर की चेकदार शर्ट थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की उम्र 30 वर्ष के आस-पास होगी। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए मगर इसमें उसे कामयाबी नहीं मिल सकी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिनाख्त होने के बाद ही घटना के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। शिनाख्त के लिए सीतापुर के अलावा हरदोई जनपद में भी प्रयास किए जा रहे है।

chat bot
आपका साथी